पटना : तीसरे चरण के प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. बुधवार को छह जिलों के 50 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. तीसरे चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव चुनाव मैदान में है. तेजप्रताप जहां महुआ से चुनावी मैदान में हैं, वहीं तेजस्वी राघोपुर से खड़े हैं. इन दोनों के प्रचार-प्रसार के लिए इनके पिता (लालू प्रसाद),
मां (राबड़ी देवी), चाचा (नीतीश कुमार), बहन (मीसा भारती) ने जम कर पसीना बहाया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जहां दोनों बेटे लिए महुआ और राघोपुर में तीन-तीन सभाएं की है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने दोनों भतीजे के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन सभाएं की है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती ने दोनों जगहों पर गांवों में घूम-घूम कर अपने बेटे और भाई के लिए वोट मांगा है. सीएम नीतीश कुमार अब तक तीन चरणों के 131 विधानसभा क्षेत्रों में
महुआ और राघोपुर को छोड़ कर किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन सभाएं नहीं की है. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो, नहीं तो अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ने एक-एक ही सभा की है.
मुख्यमंत्री ने 21 अक्तूबर से ही चौथे चरण के लिए भी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है और मंगलवार को वे सीवान जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, राजद सुप्रीमो 28 अक्तूबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को रणनीति बनायेंगे और महुआ व राघोपुर में जनसंपर्क करवायेंगे.