17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टीव सीजन में जारी है शॉपिंग

फेस्टीव सीजन में जारी है शॉपिंगप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल का लुत्फ उठा रहे लोगलाइफ रिपोर्टर पटनासुहाने मौसम में खुले आकाश के तले सुरीली गीतों की महफील जमी हो, तो भला इसका लुत्फ कौन उठाना नहीं चाहेगा. कुछ ऐसी ही महफिल देखने को मिली कंकड़बाग स्थित आदित्य वीजन के पास. यहां प्रभात खबर की ओर से […]

फेस्टीव सीजन में जारी है शॉपिंगप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल का लुत्फ उठा रहे लोगलाइफ रिपोर्टर पटनासुहाने मौसम में खुले आकाश के तले सुरीली गीतों की महफील जमी हो, तो भला इसका लुत्फ कौन उठाना नहीं चाहेगा. कुछ ऐसी ही महफिल देखने को मिली कंकड़बाग स्थित आदित्य वीजन के पास. यहां प्रभात खबर की ओर से शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किया गया. इस मौके पर लोग सत्यम शिवम सुंदरम…, ये शाम भींगी-भींगी…, फूल तुम्हें भेजा है खत में…जैसे कई गानों का मजा लेते हुए शॉपिंग कर रहे थे. इस मौके पर भीड़ बढ़ती जा रही थी. यहां आदित्य वीजन के कई कस्टमर अपने लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के फ्रीज, टीवी, कूलर, एसी जैसे कई आइटम पसंद कर रहे थे. फेस्टीव सीजन में लोगों का शॉपिंग करने का मूड बढ़ता ही जा रहा था. इस मौके पर ज्यादातर लोगों ने कहा कि वे शॉपिंग करने के लिए फेस्टीव सीजन का ही इंतजार करते हैं, ताकि इस समय शॉपिंग के साथ-साथ गिफ्ट का भी मजा ले सकें. साथ ही लोगों ने प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल को भी काफी सराहा. वैसे तो हमारे यहां हमेशा ग्राहक आते हैं, जो अपने लिए नये आइटम पसंद करते हैं, लेकिन असली खरीदारी शॉपिंग फेस्टिव सीजन के समय ही होती है. अभी हर दस हजार की खरीदारी पर एक कूपन मिल रहा है, जिसमें कई तरह के गिफ्ट मिल सकते हैं. इसमें ग्राहकों को बाइक से लेकर कार मिलने का भी मौका है.धरमेंद्र कुमार, स्टोर मैनेजर, आदित्य वीजनप्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल काफी अच्छा प्रयास है. इससे ग्राहकों को शॉपिंग करने में मजा आता है. साथ ही गिफ्ट और ऑफर के बारे में अच्छी जानकारी मिलती है. अभी का मौसम शॉपिंग करने का मौसम है. इसलिए शॉपिंग के साथ शॉपिंग फेस्टिवल भी होना चाहिए, जिसे देख अच्छा लगता हैै.बीएन गुप्ता, कंकड़बागमैं आदित्य वीजन में टीवी पसंद करने आयी हूं, जिसे धनतेरस में लेना है. अभी शॉपिंग करने का मूड करता है, क्योंकि इस समय कई तरह के ऑफर मिलते हैैं. साथ ही शॉपिंग फेस्टिवल के माध्यम से यह पता चलता है कि किस दुकान में क्या ऑफर मिल रहा है. इससे खरीदारी करने में आसानी होती है.मीना गुप्ता, मखनियां कुआंइस समय शॉपिंग करने में फायदा ही फायदा है, क्योंकि ऐसे सीजन में ऑफर के साथ-साथ गिफ्ट जीतने का भी मौका मिलता है. साथ ही नयी और लेटेस्ट डिजाइन की आइटम मिलती है, जिससे आम लोगों को फायदा होता है. मैं हर साल इसी सीजन में शॉपिंग करता हूं.दिपक कुमार, मखनियां कुआंये हैं हमारे सहयोगीलीड स्पॉन्सर- वास्तु विहारएसोसिएशन वथ- राधा कृष्ण ज्वेलर्स, सेविका ज्वेलर्स, चुन्नीलाल मेगा मार्ट, मारवाड़ी आवास गृह, चांद बिहारी अग्रवाल हाउसउपहार जीतने के लिए ऐसे करें एसएमएसpksf < space >107 < space > ग्राहक का नाम भेज दें 5676774जैसे यदि आपके दुकान का नाम 107 है और आपका नाम सोहन है, तो आपका एसएमएस होगा pksf 107 sohan kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें