ए नन एंटिटी का डिजिटल वर्जन हुआ लॉन्च 13 देशों में एक साथ लॉन्च हुई पटना के अगम आनंद द्वारा लिखी नॉवेलपटनाकंटेंपरेरी फिक्शन पर आधारित ‘ए नन एंटिटी’ अंगरेजी में लिखी नॉवेल का डिजिटल वर्जन रविवार को भारत के साथ 13 देशों में लॉन्च हुआ. युवा लेखक अगम आनंद ने अपनी टीम के साथ गार्गी ग्रैंड में डिजिटल वर्जन को लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि यह बिहार का पहला उपन्यास है जिसे इस तरह से इतनी जल्द अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म मिला. इसका विमोचन 10 अक्तूबर को ही हुआ था. इसके बाद काफी सफलता हाथ लगी. अब तक करीब 400 बुक सेल हो चुके हैं. अभी यह नॉवेल डिजिटल वर्जन में भारत के साथ यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, जापान, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, अास्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों में उपलब्ध है. यह नॉवेल अमेजन किंडल एप्स पर पढ़ा जा सकता है. अमेजन, पे यू मनी और अगमएंटिटी वेबसाइट से बुक खरीदी जा सकती है. जानकी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह किताब बाजार में 125 रुपये मात्र में उपलब्ध है. अगम ने कहा कि यह नॉवेल एक काल्पनिक कहानी है जिसमें रजत शर्मा नाम का एक व्यक्ति कहानी के अंत में यह जान पाता है कि उसका पृथ्वी पर आने का असली उद्देश्य क्या है? क्रिकेट, सिनेमा और अपने 12 साल के जीवन काल से यह उपन्यास एक रहस्यमय दार्शनिक उन्यास है जो कि पाठक को अंत तक मनोरंजन और हास्य के साथ सकारात्मक रूप से समेटे रहता है. यह नॉवेल देश व विदेश में ख्याति प्राप्त कर रहा है. अगम आनंद ने कहा कि इस नॉवेज का हिंदी वर्जन भी जल्द बाजार में आ जायेगा. इसकी जिम्मेदारी श्यामाकांत ओझा को दी गयी है. इस मौके पर नॉवेल की एडिटर ऋचा सिंह, टेक्नीकल सपोर्ट अरुणभ धव्ज के साथ निधि शर्मा व रत्नप्रिया के साथ नॉवेल के सभी टीम मेंबर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ए नन एंटिटी का डिजिटल वर्जन हुआ लॉन्च
ए नन एंटिटी का डिजिटल वर्जन हुआ लॉन्च 13 देशों में एक साथ लॉन्च हुई पटना के अगम आनंद द्वारा लिखी नॉवेलपटनाकंटेंपरेरी फिक्शन पर आधारित ‘ए नन एंटिटी’ अंगरेजी में लिखी नॉवेल का डिजिटल वर्जन रविवार को भारत के साथ 13 देशों में लॉन्च हुआ. युवा लेखक अगम आनंद ने अपनी टीम के साथ गार्गी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement