11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के कई मुहल्ले में नहीं पहुंची मतदाता परची

पटना के कई मुहल्ले में नहीं पहुंची मतदाता परची- आॅब्जर्वर कर रहे निरीक्षण, सामने आ रही हकीकत – बीएलओ पर कार्रवाई के निर्देश संवाददाता, पटना चुनाव आयोग द्वारा पांच दिन पहले हर मतदाता के घर तक वोटर स्लिप पहुंचाने की मुहिम अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. ना तो ग्रामीण और ना ही शहरी […]

पटना के कई मुहल्ले में नहीं पहुंची मतदाता परची- आॅब्जर्वर कर रहे निरीक्षण, सामने आ रही हकीकत – बीएलओ पर कार्रवाई के निर्देश संवाददाता, पटना चुनाव आयोग द्वारा पांच दिन पहले हर मतदाता के घर तक वोटर स्लिप पहुंचाने की मुहिम अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. ना तो ग्रामीण और ना ही शहरी इलाके के सभी मतदाताओं तक स्लिप मिला है. इस बाबत हेल्पलाइन पर भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं और इसके साथ ही आयोग के आॅब्जर्वर जब शहरी और ग्रामीण इलाके में घर घर निरीक्षण कर रहे हैं, तो वोटर स्लिप वितरण की ढीली-ढाली व्यवस्था से रू-ब-रू हो रहे हैं. वोटर स्लिप के बारे में पूछने पर दीघा और फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों मतदाताओं का जवाब ना में मिला है. राजीवनगर, इंद्रपुरी और पाटलिपुत्र कॉलोनी के कई मतदाताओं ने इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है. दीघा के ऑब्जर्वर ने निर्वाची पदाधिकारी को संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछ कर कार्रवाई का निर्देश भी दिया है. निगरानी के लिए लगाए अधिकारी भी हुए बेअसर :वोटर स्लिप बांटने के काम पर सेक्टर पदाधिकारी और माइक्रो आॅब्जर्वर को नजर रखने के निर्देश जारी किये गये थे. हर घर में बूथ लेवल अफसर यानी बीएलओ यह पर्ची पहुंचा रहे हैं या नहीं, यह देखने के लिए दीघा विधानसभा क्षेत्र में ही 35 सदस्यीय पर्यवेक्षण टीम बनायी गयी थी, लेकिन 23 सेक्टर पदाधिकारी और 12 सुपरवाइजर की टीम अभी भी निगरानी में ही लगी हुई है. मालूम हो कि बीएलओ को घर जाकर परची पहुंचानी है ना कि कहीं बैठकर या दूसरे व्यक्ति के सहारे. गड़बड़ी पकड़ में आने पर बीएलओ पर एफआइआर के लिए भी कहा गया था. बीएलओ मतदाता स्लिप लगातार बांट रहे हैं. त्योहार के कारण लोगों तक परची पहुंचने में दिक्कत हुई थी. जहां भी वितरण व्यवस्था में खामी की शिकायत मिली है, हमने कार्रवाई की है. सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप शनिवार शाम तक अवश्य मिल जायेगा. – रेयाज अहमद खां, निर्वाची पदाधिकारी, दीघा विधानसभा \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें