वोट डालेंगे तो मुफ्त मिलेगी एक कप चाय – कारगिल चौक पर टी स्टॉल मालिक शशि कुमार ने डीएम से दुकान खोलने का लिया आॅर्डर रिंकू झा, पटनावोट डालेंगे तो मिलेगी एक कप चाय. नहीं देंगे तो पैसे देकर भी चाय नहीं मिलेगी. मतदान को लेकर जहां चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है. वहीं, पटना के रहने वाले शशि कुमार ने भी वोट अवेयरनेस पर अपना सहयोग अनूठे रूप से देने की सोची है. लगभग 30 सालों से कारगिल चौक पर चाय की दुकान चला रहे शशि ने 28 अक्तूबर को पटना में मतदान करने वालों को मुफ्त में चाय पिलाने की घोषणा की है. चाय पीने के लिए दिखाना होगा निशान :दुकानदार ने बताया कि मुफ्त में चाय उन्हें ही मिलेगी, जो वोट देकर दुकान में आयेंगे. चाय पीने के लिए निशान दिखाना होगा. नाॅर्मल दिनों में पांच सौ लोगों को चाय पिलाते हैं, वहीं 28 को 15 सौ लोगों को चाय पिलाने का लक्ष्य है. सौ लीटर दूध का आॅर्डर दे दिया है और 50 किलो चीनी भी खरीद लिये हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन दुकान खोलने की परमिशन डीएम प्रतिमा एस वर्मा से ली गयी है. खुद डीएम भी वोट डालने के बाद चाय पीने दुकान पर आयेंगी. सुबह 7 से 8 बजे तक दुकान पर मुफ्त में चाय मिलेगी.
BREAKING NEWS
वोट डालेंगे तो मुफ्त मिलेगी एक कप चाय
वोट डालेंगे तो मुफ्त मिलेगी एक कप चाय – कारगिल चौक पर टी स्टॉल मालिक शशि कुमार ने डीएम से दुकान खोलने का लिया आॅर्डर रिंकू झा, पटनावोट डालेंगे तो मिलेगी एक कप चाय. नहीं देंगे तो पैसे देकर भी चाय नहीं मिलेगी. मतदान को लेकर जहां चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement