27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंसल, अश्विनी के इस्तीफे का फैसला विलंब से लिया गया

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार का इस्तीफा विलम्ब से लिया गया फैसला है. यहां मुख्यमंत्री आवास एक अणो मार्ग पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद नीतीश ने कहा कि पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल और पूर्व कानून […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार का इस्तीफा विलम्ब से लिया गया फैसला है.

यहां मुख्यमंत्री आवास एक अणो मार्ग पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद नीतीश ने कहा कि पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार का इस्तीफा विम्लब से लिया गया फैसला है. अगर यह फैसला तत्काल लिया जाता तो कांग्रेस नैतिक आधार पर खरा उतरता.

कोलगेट मामले में अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि किसी भी मुद्दे हर दल की अपनी राय होती है.

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री रहे नीतीश ने कहा कि यह सही है कि संप्रग2 में रेल विभाग अस्थिरता के माहौल से गुजर रहा है. खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि खाद्य सुरक्षा देश की जनता को मिलनी चाहिये. इसमें आर्थिक बोझ केंद्र सरकार को उठाना चाहिये न कि राज्य सरकारों पर बोझ देना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें