रावध वध के दिन रूट चार्ट देख कर निकलेंसंवाददाता, पटना 22 अक्तूबर को गांधी मैदान में आयोजित ‘रावण वध’ कार्यक्रम के दौरान भी यातायात व्यवस्था में फेरबदल की गयी है. यह व्यवस्था केवल वाहनों के लिए की गयी है. पैदल आप किसी भी मार्ग से आ-जा सकते हैं.बदले गये रूट – चिरैयाटांड़ पुल से स्टेशन, भट्टाचार्या व सीडीए की तरफ से पुराने बाइपास में जानेवाले वाहनों को अनुमति दी गयी है. पुराने चिरैयाटांड़ पुल से पुराने बाइपास से स्टेशन एवं भट्टाचार्या की ओर निजी वाहनों को आने की अनुमति रहेगी. भटाचार्या मोड़ से गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे. – बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जानेवाले रिक्शे, ठेले व टेंपो को वोल्टास मोड़ एवं कोतवाली टी से उत्तर की ओर मोड़ दिया जायेगा. इन वाहनों को बुद्ध मार्ग, पुलिस लाइन तिराहे तक जाने दिया जायेगा. इसे किसी भी हालत में गांधी मैदान की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. – बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहे तक पूरब की ओर जानेवाले सभी मार्ग आवागमन के लिए बंद रहेंगे. – डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर, गांधी मैदान तक का मार्ग केवल विशिष्ट व्यक्तिओं के जाने व वापस लौटने के लिए सुरक्षित रखा गया है. – डाकबंगला से पूरब की ओर जानेवाले सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा. – न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है. – जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा. इस मार्ग पर सामान्य आवागमन में रोक लगा दी गयी है. – जेपी गोलंबर से पूरब हथुआ पैलेस एक्जीबिशन रोड मोड़ होते हुए आगे जाने की अनुमति दी गयी है. – एक्जीबिशन रोड मोड़ से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर आने पर पूर्णत: प्रतिबंधित लगा दिया गया है. एक्जीबिशन रोड मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों को बाकरगंज की ओर से आगे जाने की अनुमति दी गयी है. – अशोक राजपथ में गोविंद मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम कारगिल चौक की ओर किसी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. – बाकरगंज से पूरब सामान्य यातायात के लिए परिचालन बंद रहेगा.वैकल्पिक मार्ग- जो वाहन पटना सिटी से अशोक राजपथ से गांधी मैदान पटना जंकशन की ओर आना चाहते हैं, वे गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए दिनकर गोलंबर, नाला रोड, अप्सरा गोलंबर, सीडीए बिल्डिंग से पटना जंकशन की ओर आयेंगे. – दानापुर से गांधी मैदान की ओर आनेवाले सभी प्रकार के वाहन पुलिस लाइन तिराहे तक आयेंगे. – दानापुर से पटना जंकशन की ओर जानेवाले सभी प्रकार के वाहन राजापुर पुल से बोरिंग रोड चौराहे से पटना जंकशन की ओर जायेंगे.वाहनों की पार्किंग पास धारक के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट व श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल के सामने की गयी है.
BREAKING NEWS
रावध वध के दिन रूट चार्ट देख कर निकलें
रावध वध के दिन रूट चार्ट देख कर निकलेंसंवाददाता, पटना 22 अक्तूबर को गांधी मैदान में आयोजित ‘रावण वध’ कार्यक्रम के दौरान भी यातायात व्यवस्था में फेरबदल की गयी है. यह व्यवस्था केवल वाहनों के लिए की गयी है. पैदल आप किसी भी मार्ग से आ-जा सकते हैं.बदले गये रूट – चिरैयाटांड़ पुल से स्टेशन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement