Advertisement
वाणिज्य कॉलेज में नकाबपोश लड़कों ने की तोड़फोड़
पटना. पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य कॉलेज में कुछ अज्ञात छात्रों ने शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो बीएन पांडे के साथ झड़प का गुस्सा कॉलेज में तोड़फोड़ करके उतारा. छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के कंप्यूटर व फोटो स्टेट मशीन के अलावा बाहर में लगी कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया. सूचना के बाद घटना स्थल […]
पटना. पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य कॉलेज में कुछ अज्ञात छात्रों ने शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो बीएन पांडे के साथ झड़प का गुस्सा कॉलेज में तोड़फोड़ करके उतारा. छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के कंप्यूटर व फोटो स्टेट मशीन के अलावा बाहर में लगी कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया.
सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने प्राचार्य के बयान पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. घटना की जानकारी मिलने पर पीयू के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री, रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा व प्राॅक्टर भी काॅलेज पहुंचे और मामले का जायजा लिया.
प्राचार्य को खोज रहे थे : बताया जाता है कि आठ-दस की संख्या में मुंह पर नकाब लगाये कुछ लड़के सुबह 11 बजे काॅलेज में घुस गये और तोड़फोड़ करने लगे. वे प्राचार्य को खोज रहे थे. उनके नहीं मिलने पर उनके चैंबर में रखे कंप्यूटर से लेकर फोटो मशीन तक को क्षतिग्रस्त कर दिया. सभी लड़के हाथों मेें हॉकी स्टीक व डंडे रखे थे. बाहर में सोशियोलॉजी व इतिहास विभाग के शिक्षकों की गाड़ियां लगी हुई थीं. उनके शीशे तोड़ दिये गये.
शनिवार को हुई थी झड़प
प्राचार्य ने बताया कि एक दिन पूर्व किसी छात्र के साथ उनकी झड़प हुई थी. वह कॉलेज में घुस कर लड़कों को डराता और लड़कियों को छेड़ता था. छात्रों की शिकायत पर जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह भाग गया. उन्होंने कहा कि ये लड़के ऑफ टाइम में भी घूमते रहते हैं.
कॉलेज में पहले भी घुस कर ये मारपीट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कई बार विवि को और पुलिस को कह चुके हैं, लेकिन इसका भी कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो रणविजय कुमार, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो जयंती सरकार, प्रो रणधीर कुमार, प्रो मनोज आदि पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement