दिल्ली में बच्ची से दुष्कर्म पर नीतीश ने बोला पीएम पर हमलदूसरे को जंगलराज कहते हैं, पहले दिल्ली में महाजंगलराज को तो ठीक करिये300 जिले सूखे की चपेट में, फिर भी केंद्र को बिहार पर कब्जा जमाने की चिंतासंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की देर शाम पटना में चुनाव प्रचार के बहाने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जम कर निशाना साधा. फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के जदयू उम्मीदवार मंत्री श्याम रजक के पक्ष में रामकृष्ण नगर इलाके में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दिल्ली में ढाई साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी इस मामले पर आपका क्या कहना है? कहां है आपकी हुकूमत? कहां है आपकी सरकार? आपके नाक के नीचे दिल्ली में क्या हो रहा है? दूसरे को जंगलराज कहते हैं, पहले दिल्ली में महाजंगलराज को तो ठीक करिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट के मंत्री समेत देश भर के उनके नेता बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, मानो देश की राजधानी दिल्ली से शिफ्ट कर पटना आ गयी है. नीतीश ने कहा कि बिहार को अपमानित व जलील करने के लिए जंगलराज की बात प्रधानमंत्री करते हैं. गुजरात में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण स्थानीय निकाय के चुनाव को टाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश के 300 जिले सूखे की चपेट में है, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी चिंता नहीं है. केंद्र की तो बस एक ही चिंता है कि बिहार में कैसे कब्जा किया जाये. नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने कालाधन लाने का वादा किया था, लेकिन कालाधन लाना तो दूर अब तो कालाधन देश से ही बाहर जा रहा है. रोजगार के अवसर भी सीमित कर दिये. कहते थे अच्छे दिन आयेंगे. अब दाल थाली से गायब हो गयी है. अरहर दाल 200 रुपये किलो बिक रही है. अब भात-तरकारी खाइये या फिर माड़-भात खाइये. मुख्यमंत्री ने कहा अच्छे दिन अपने पास रखिये मोदी जी, हमें पुराने दिन ही दे दीजिए. बिहार में महागंठबंधन में एकजुटता है और एनडीए में आपस में ही तल्ख-टिप्पणियां होती रही हैं. वे मुकाबले का स्वांग रचते हैं और दंभ भरते हैं, लेकिन उनमें एकता नहीं है. बिहार में घूम-घूम कर हवा बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी ही हवा निकल गयी. दो फेज में हवा निकली, तीसरे फेज में कर देना है पंचरमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दो चरणों के चुनाव में भाजपा व उसके गंठबंधन की हवा निकल गयी है. तीसरे फेज में पंचर कर देना है और पांचवा चरण आते-आते सूपड़ा साफ कर देना है. हमने लड़के-लड़कियों को साइकिल दी तो वे कहने लगे कि स्कूटी देंगे. हम छात्र-छात्राओं को स्कूल भेजना चाहते हैं तो वे थाना पहुंचाना चाहते हैं. सब कॉपी कट है. महादलित परिवार को रंगीन टीवी देने की वे बात कर रहे हैं. महादलित टोलों में समुदाय भवन बना कर टीवी लगाने की योजना पहले से चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा-मुहर्रम आ रहा है. कनफुकवा लोग घूम रहे हैं. उनसे सावधान रहियेगा. तरह-तरह की बात कर बतंगड़ बनाने की कोशिश करेंगे, उनसे सचेत रहियेगा. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में आकर जिस भाषा का प्रयोग करते हैं वह उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मेरे डीएनए पर सवाल उठा दिया और लालू जी को शैतान तक कह दिया. जब शब्द वापसी की बात कही गयी तो वे और हमालावर हो गये. मुख्यमंत्री ने अपने सात निश्चयों को फिर से दोहराया. 1992 के पत्र पर आज आपको ध्यान आयासीएम ने 1992 में लिखे उनके पत्र को प्रकाशित किये जाने पर भाजपा से सवाल किया है कि उन्होंने तो 23 साल पहले वह पत्र लिखा था. इस पर भाजपा को आज ध्यान आया है. बीच में जब जदयू और भाजपा का गंठबंधन था तो वह याद नहीं आया था. अब जनता का मन बन चुका है और जनता झांसे में नहीं आने वाली है. पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार के मंत्री, भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री समेत नेता घूम रहे हैं और चक्रव्यूह रच रहे हैं. उसको तोड़ कर दिल्ली में फेंक देना है. विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूरी शक्ति लगी है उस व्यक्ति को अपमानित करने के लिए जिन्होंने हर दिन 18-20 घंटे तक काम किया. प्रधानमंत्री जिस प्रकार भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपमानित कर रहे हैं उनका जवाब वोट डाल कर देना है. सभा में फुलवारी से जदयू के प्रत्याशी व खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री परदेशिया चुनाव पर्यटक बन कर घूम रहे हैं. उनसे बदला लेना है. नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि यह चुनाव बाहरी बनाम बिहारी हो गया है. लोकसभा चुनाव में बिहार को ठगने का काम किया गया और इस बार फिर भाजपा द्वारा ऐसा ही किया जा रहा है. सभा में राज्यसभा सांसद पवन वर्मा, सांसद हरिवंश, पूर्व विधान पार्षद बाल्मीकि सिंह, देवमुनी सिंह यादव, छोटू सिंह, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, मुकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
दल्लिी में बच्ची से दुष्कर्म पर नीतीश ने बोला पीएम पर हमल
दिल्ली में बच्ची से दुष्कर्म पर नीतीश ने बोला पीएम पर हमलदूसरे को जंगलराज कहते हैं, पहले दिल्ली में महाजंगलराज को तो ठीक करिये300 जिले सूखे की चपेट में, फिर भी केंद्र को बिहार पर कब्जा जमाने की चिंतासंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की देर शाम पटना में चुनाव प्रचार के बहाने केंद्र सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement