शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हुए शहरवासीलाइफ रिपोर्टर पटनाजिसका मुझे था इंतजार वह घड़ी आ गयी…., फूल तुम्हें भेजा हैै खत में…, जैसे कई गानों को सुन राहगीर खुद ब खुद ठहर जाते थे और रंगीन शाम में सुहाने गीत सुनने का लुत्फ उठाया. कई नये-पुराने गीतों की महफिल के बीच यह भीड़ देखने को मिली कंकड़बाग मेन रोड स्थित नीतू मेगा मार्ट मेगा मार्ट में. यहां शुक्रवार को प्रभात खबर द्वारा शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किया गया. इस मौके पर ग्राहकों के मनोरंजन के लिए गायकों द्वारा गीत का कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसे सुन लोगों ने भरपूर तालियां बजायी. इस अवसर पर नीतु मेगा मार्ट शॉप नंबर 132 में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. मौके पर शोरूम के मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम सराहनीय है. शॉपिंग फेस्टिवल कार्यक्रम का यह पहला दिन था. यह कार्यक्रम 13 अक्टुबर से 11 नवंबर तक रखा गया है, जिसमें हर दिन शहर के कई एरिया में यह कार्यक्रम रखा जायेगा. लीड स्पॉन्सर..वास्तु विहार..एसोसिएशन विथ- राधा कृष्ण ज्वेलर्स, सेविका ज्वेलर्स, चुनीलाल मेगा मार्ट, मारवाड़ी आवास गृह, चांद बिहारी अग्रवाल ज्वेलरी हाउस लोगों से बातचीशॉपिंग फेस्टिवल के माध्यम से ग्राहक की संख्या बढ़ते जा रही हैै. ऐसे ग्राहकों को स्कीम की सुविधा मिल जाये, तो वे दिल से शॉपिंग करते हैं. अभी सभी गारमेंट्स की शॉपिंग हो रही है.संजीव, नीतु मेगा मार्टमैं शॉपिंग करने आयी थी. यहां का कार्यक्रम मुझे बहुत अच्छा लगा. शॉपिंग के साथ कुछ गिफ्ट मिल जाये, तो यह खुशी की बात होगी. इसलिए मैंने भी मेसेज करने वाली हूं, ताकि स्कीम का लुत्फ उठा सकू.अनु वर्मा- पटना सिटीमुझे शॉपिंग करने में बहुत मजा आता है. इसलिए मुझे शॉपिंग करने का बहाना चाहिए, फेस्टीव सीजन में मेरी शॉपिंग बढ़ जाती है. अभी शॉपिंग फेस्टिवल के साथ-साथ शॉपिंग कर रही हूं. इससे मजा आ रहा है.ज्योति, बाकरगंजशॉपिंग फेस्टीवल के दौरान मैंने अपने लिए जींस, टॉप और लेगींस खरीदा है, ताकि मैं भी इसके स्कीम का फायदा उठा सकू. प्रभात खबर का यह कार्यक्रम पिछले साल से पसंद है. मैं इसी अखबार को पढ़ती हूं.नीकिता, कंकड़बागउपहार जीतने के लिए ऐसे करें एसएमएसpksf< space >132< space > ग्राहक का नामभेज दें 5676774 नंबर पर जैसे- यदि आपके दुकान का नंबर 132 है और आपका नाम मोहन है तो आपका एसएमएस होगा- pksf 132 mohankumar
BREAKING NEWS
शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हुए शहरवासी
शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हुए शहरवासीलाइफ रिपोर्टर पटनाजिसका मुझे था इंतजार वह घड़ी आ गयी…., फूल तुम्हें भेजा हैै खत में…, जैसे कई गानों को सुन राहगीर खुद ब खुद ठहर जाते थे और रंगीन शाम में सुहाने गीत सुनने का लुत्फ उठाया. कई नये-पुराने गीतों की महफिल के बीच यह भीड़ देखने को मिली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement