साइंस के सभी विषयों की परीक्षा एक साथसीबीएसइ के पैटर्न पर तैयार होगा आइसीएसइ 10वीं बोर्ड का प्रश्न पत्र संवाददाता, पटनाआइसीएसइ बोर्ड ने अपने एग्जाम पैटर्न में चेंज करने का फैसला किया है. अब तक बोर्ड की अाेर से 10वीं की परीक्षा में सोशल स्टडी और साइंस स्ट्रीम की दो पार्ट में परीक्षाएं ली जाती थी, लेकिन अब 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक ही पार्ट में ली जायेगी. बोर्ड की ओर से जल्द इस पर मुहर लग जायेगा. 2016 के नये सेशन से इसे लागू भी किया जायेगा. 2016 अप्रैल से स्कूलों में नौवीं में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. नौवीं की फाइनल परीक्षा भी इसी पैटर्न पर ली जायेगी. वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा नये पैटर्न पर ली जायेगी. फिजिक्स और केमेस्ट्री संग बायोलॉजी की परीक्षाबोर्ड सूत्रों की मानें तो अभी तक साइंस के फर्स्ट पेपर में फिजिक्स और केमेस्ट्री की परीक्षा होती थी. सेकेंड पेपर में बायोलॉजी की परीक्षा ली जाती थी, लेकिन नयी व्यवस्था लागू होने के बाद अब साइंस का एक ही पेपर लिया जायेगा. फर्स्ट पेपर में ही फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलाॅजी की परीक्षा एक साथ ली जायेगी. तीनों विषयों के एक ही प्रश्न पत्र होंगे. वहीं सोशल स्टडी के प्रश्न पत्र में भी चेंज कर दिया गया है. अभी तक सोशल स्टडी में हिस्ट्री और सिविक्स की परीक्षा एक साथ ली जाती थी. इसके एक प्रश्न पत्र बनाये जाते थे, लेकिन अब इसमें परिवर्तन कर दिया गया है. हिस्ट्री और सिविक्स के साथ ज्योग्राफी विषय की भी परीक्षा ली जायेगी. मार्क्स भी हो जायेंगे कम साइंस और सोशल स्टडी के तमाम विषयों की परीक्षा एक साथ लेने से मार्क्स भी अब कम हो जायेंगे. जहां सोशल स्टडी और साइंस की दो सौ अंकों की परीक्षा होती थी, जबकि अब सौ अंकों की ही परीक्षा ली जायेगी. बोर्ड के अनुसार स्टूडेंट पर प्रेशर कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. अब साइंस में सौ अंक और सोशल साइंस में सौ अंकों की ही परीक्षा स्टूडेंट को देनी होगी.
साइंस के सभी विषयों की परीक्षा एक साथ
साइंस के सभी विषयों की परीक्षा एक साथसीबीएसइ के पैटर्न पर तैयार होगा आइसीएसइ 10वीं बोर्ड का प्रश्न पत्र संवाददाता, पटनाआइसीएसइ बोर्ड ने अपने एग्जाम पैटर्न में चेंज करने का फैसला किया है. अब तक बोर्ड की अाेर से 10वीं की परीक्षा में सोशल स्टडी और साइंस स्ट्रीम की दो पार्ट में परीक्षाएं ली जाती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement