7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल में दो बार कराएं संपूर्ण चेकअप

साल में दो बार कराएं संपूर्ण चेकअपजेडी वीमेंस कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर वीक के तहत छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारीलाइफ रिपोर्टर पटनाब्रेस्ट कैंसर वीक के अवसर पर जेडी वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पारस अस्पताल के डाॅ आरएन टेगौर मौजूद थे. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं […]

साल में दो बार कराएं संपूर्ण चेकअपजेडी वीमेंस कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर वीक के तहत छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारीलाइफ रिपोर्टर पटनाब्रेस्ट कैंसर वीक के अवसर पर जेडी वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पारस अस्पताल के डाॅ आरएन टेगौर मौजूद थे. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं और टीचर्स को कैंसर के कारणों एवं लक्षणों के बारे में बारे में बताया. टैगोर ने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती है और अागे बढ़ कर यह एक ट्यूमर या गांठ का रूप ले लेती है. कैंसर का नाम सुनते ही मन में डर पैदा हो जाता है. वर्तमान में कैंसर सबसे गंभीर और तेजी से बढ़नेवाली बीमारी है.लापरवाही मुख्य वजहटीचर्स एवं छात्राओं को खास तौर पर ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी गयी. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. महिलाओं की लापरवाही को इसका मुख्य कारण बताया गया. अकसर महिलाएं ब्रेस्ट फीडिंग से बचना चाहती हैं. इस कारण उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ना पड़ता है. भारत में हर साल कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. परेशानी हो तो इग्नोर न करेंकॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष प्रसाद सिन्हा ने कहा, साल में दो बार हमें अपने पूरे शरीर का चेकअप करवाना चाहिए. बीमारी कोई भी अच्छी नहीं है. इसलिए परेशानी छोटी ही क्यों न हो, डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए. जानकारी के आभाव के कारण कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मौके पर मौजूद शिक्षकों एवं छात्राओं ने काफी गंभीरता उनकी बातों को सुना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें