पटना़ : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने पुत्रों को मैट्रिक व इंटर पास नहीं करवा सके. उनसे बिहार की शिक्षा के विकास की उम्मीद कोई कैसे कर सकता है. श्री यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में शिक्षा में माफिया का दखल बढ़ा व शिक्षा का स्तर निरंतर गिरता गया.
श्री यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की राजनीति पूरी छल–कपट और दंभ से भरी रही है. उन्होंने चुनाव लड़ाने के लिए दोनों बेटों की उम्र में हेरफेर किया. उनकी शैक्षणिक योग्यता को मजाक बना दिया है. अब बेटों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक महकमे का दुरुपयोग कर रहे हैं.अधिकारियों को धमका रहे हैं. राजद प्रमुख नीतीश कुमार को समर्थन देकर प्रशासनिक और राजनीतिक सत्ता का दोहन कर रहे हैं.