पटना सिटी. खुदा सलामत रखें, जोड़ियों से गम की परछाई भी कोसों दूर हो, खुदा से इसी तमन्ना के साथ 25 जोड़ियों को आशीष देने के लिए एक साथ सैकड़ों हाथ उठे.
रविवार को नून की चौराहा स्थित यतीमखाना व वाटसन एकेडमी परिसर यादगार उन सभी जोड़ों के लिए बना, जो जीवन भर के लिए एक -दूसरे के होने आये थे. सामूहिक निकाह का आयोजन अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा की ओर से हुआ था. इसमें खानकाह इमादिया मंगल तालाब के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी ने खुतवा पढ़ी.निकाह अलग-अलग मदरसों से आये मौलाना मो सलीम, हाफिज अफसार आलम,मौलाना मुकीमउद्दीन, मौलाना जुनैद आलम, हाफिज सरफराज, हाफिज सईद, हाफिज तनवीर, हाफिज एहसान व हाफिज अंसार ने दुआ कर संपन्न कराया.
आयोजन समिति के सदस्य वर-वधू के अलावा आने वाले मेहमानों की खिदमत में कमी न हो, इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. इनमें अध्यक्ष मोहम्मद शमीम हसन,महासचिव महताब अहमद, सैयद एनायत करीम, खलील अहमद, अबरार वाहेदी, इफ्तेखार मोहम्मद, जफीर अहमद, नैयर आलम, मो कलाम, महमूद इमादुल हक, मुस्तफा करीम, रेयाजउद्दीन, मोइनउद्दीन, अफजल कुरैशी, शौकत रहमानी, मो. इकबाल, मो. बब्लू, मो अलाउद्दीन समेत दर्जनों की संख्या में सक्रिय रहे.दांपत्य जीवन की डोर में बंधने के बाद गृहस्थी बसाने के लिए वर-वधू को 86 तरह के उपहार दिये गये.
इन जोड़ियों का हुआ निकाह :1. समरीन बानो – मो असगर अली, 2़ रेशमा – मो नसीम,3़ बिलोकज बानो – शमशेर अंसारी,
4़ जीनत परवीन- सरफउद्दीन,5़ नूरी परवीन – मोहम्मद चांद, 6़ तरन्नूम परवीन – टीपू सुल्तान,7. जेबा परवीन – मोफिज आलम,
8. शबनम परवीन -फैयाज आलम,9: नर्गिस परवीन – मो असलम
10. नीलू – मो कमराज,11 . तमन्ना परवीन- मो सलमान,12. बबली – सफी अंसारी,13. सीमा परवीन – मो आजाद,14. शवा आफरीन- मो इमरान,15. असगरी परवीन – मो चांद,16. अदीना परवीन -मो समीर,17. शगुफ्ता परवीन – मो राशिद,18. हिना परवीन- मो शराफत,19. रूखसार परवीन- अहसन शाह,20 .चांदनी परवीन – अली हुसैन,21. रेहाना परवीन- मो रमजान,22.शबनम परवीन – शमशाद आलम,23. फरजाना – मो युसूफ,24 . रानी परवीन – मो चांद और 25. नजमा खातून- मो जमाल .