10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ में PM नरेंद्र मोदी की रैली को मिली इजाजत, महागंठबंधन पहुंचा चुनाव आयोग

पटना/भभुआ : कैमूर जिला प्रशासन ने 12 अक्तूबर को भभुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए भाजपा को इजाजत दे दी है. वहीं इस मामले को महागंठबंधन ने चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है. महागंठबंधन ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए मांग की कि वोटिंग के दौरान पीएम की रैली पर रोक […]

पटना/भभुआ : कैमूर जिला प्रशासन ने 12 अक्तूबर को भभुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए भाजपा को इजाजत दे दी है. वहीं इस मामले को महागंठबंधन ने चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है. महागंठबंधन ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए मांग की कि वोटिंग के दौरान पीएम की रैली पर रोक लगायी जाए या फिर उनकी रैली के टीवी पर प्रसारण पर रोक लगायी जाए. ऐसा नहीं किया गया तो वोटिंग प्रभावित हो सकती है.

इससे पहले सभा के लिए भाजपा की ओर से दूसरा आवेदन देने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार की देर रात एयरपोर्ट मैदान का दौरा कर वहां की कमियों व जरूरतों का जायजा लिया. इस रैली को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भभुआ में प्रधानमंत्री की रैली होगी या नहीं इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा.

आपको बता दें कि प्रशासन ने सभास्थल छोटा होने के कारण सुरक्षा-व्यवस्था की दिक्कतें मद्देनजर भाजपा का आवेदन खारिज कर दिया था. इसको लेकर भाजपा ने शनिवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार भाजपा के प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया था.

नेताओं ने इस संबंध में बताया था कि 12 अक्तूबर को भभुआ एयरपोर्ट मैदान में प्रधानमंत्री की सभा निर्धारित है, लेकिन वहां के डीएम ने अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है, जबकि एसपीजी ने एएसएल रिपोर्ट में सभा को हरी झंडी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें