13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतर प्रत्याशी पहली बार चुनाव में महागंठबंधन से मिल रही कड़ी टक्कर

पटना : रालोसपा पहलीवार विधानसभा चुनाव मैदान में है़ पार्टी की गठन के बाद पार्टी के लिए नया अनुभव था़ मोदी लहर में लोकसभा चुनाव की नैया तो पार लग गयी, पर विधानसभा चुनाव में पार्टी को कड़े टक्कर का सामना करना पड़ रहा है़ वहीं पार्टी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के कम अनुभव […]

पटना : रालोसपा पहलीवार विधानसभा चुनाव मैदान में है़ पार्टी की गठन के बाद पार्टी के लिए नया अनुभव था़ मोदी लहर में लोकसभा चुनाव की नैया तो पार लग गयी, पर विधानसभा चुनाव में पार्टी को कड़े टक्कर का सामना करना पड़ रहा है़ वहीं पार्टी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के कम अनुभव वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है़ इस चुनाव में पार्टी के कम ही प्रत्याशी हैं जिन्हें चुनाव लड़ने का अनुभव है़
पार्टी के स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और डा अरुण कुमार के अलावा कोई बड़े पहचान का नेता भी नहीं है़ पूरी लड़ाई एनडीए के स्टार प्रचारकों के भरोसे चल रहा है़ एनडीए के स्टार प्रचारकों के साथ रालासेपा नेताओं की संयुक्त सभासओं का दौर शुरू भी हो गया है़
पार्टी के अनुभवी प्रत्याशी के रूप में धोरैया से पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, चेनारी से पूर्व विधायक और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, कुर्था से अशोक वर्मा और धमदाहा से कई बार चुनाव लड़ चुके शंकर झा आजाद ही चुनाव मैदान में है़ अन्य लगभग सभी प्रत्याशी पहलीवार चुनाव मैदान में उतरे हैं.
दूसरी ओर रालोसपा को महागंठबंधन के अनुभवी और मजबूत नेताओं का सामना करना पड़ रहा है़ उजियारपुर से पार्टी के विल्कुल नये उम्मीदवार अनंत कुशवाहा का टक्कर पूर्व सांसद और राजद के बड़े नेताओं में शामिल आलोक मेहता से, नवादा के पार्टी के प्रत्याशी इंद्रदेव कुशवाहा को टक्कर राजद के पूराने नेता और पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद से, डिहरी में रिंकी सोनी का सामना महागंठबंधन के इलियास हुसैन से, विनोद निषाद का टक्कर महागंठबंधन के अनुभवी राज कुमार राय से और जगदीशपुर में भगवान सिंह कुशवाहा ऐसे अनुभवी नेताओं से सामना हो रहा है़
पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव मनोज लाल दास मनु ने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी के कुछ को छोड़कर सभी नये प्रत्याशी हैं. इसके बावजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा और डा अरुण कुमार के साथ साथ एनडीए नेताओं को लगातार हो रहे दौरा का पूरा लाभ मिलेगा़. उन्होंने कहा कि जब जनसमर्थन रहे तो बड़े से बडे अनुभवी नेताओं को नये प्रत्याशी पछाड़ देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें