ठेकेदार अरूण के अलावा भी कई अन्य ठेकेदारों को मिली थी धमकी – सभी ठेकेदारों को मोबाइल नंबर 9470418244 से दी थी धमकी, पुलिस को मिली शिकायत -मोबाइल के सीडीआर में भी उस नंबर से फोन किये जाने की हुई है पुष्टि संवाददाता, पटना बोरिंग रोड के ठेकेदार अरूण कुमार के अलावा तीन अन्य ठेकेदारों को भी मोबाइल नंबर 9470418244 से धमकी मिली थी. सूत्रों के अनुसार उन ठेकेदारों ने भी पुलिस के पास शिकायत की है. फिलहाल उन ठेकेदारों के नाम खुलासा करने से पुलिस परहेज कर रही है. खास बात यह है कि जब उक्त मोबाइल नंबर का सीडीआर पुलिस ने निकाला तो यह बात स्पष्ट हुआ है कि उस नंबर से अन्य ठेकेदारों के मोबाइल पर फोन किया गया था. इस मामले में पुलिस बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ गिरफतारी वारंट भी ले चुकी है. हालांकि फिलहाल उनकी गिरफतारी पर कोर्ट ने रोक लगा दिया है. बेलागंज विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ ठेकेदार अरूण कुमार (नीलगिरी अपार्टमेंट 406 नंबर फैलट, श्रीकृष्ष्णापुरी) द्वारा दो अक्टूबर को रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था. इस घटना में जिस मोबाइल नंबर 9470418244 से धमकी दी गयी थी, वह लखीसराय की छात्रा सरिता के नाम पर था. हालांकि उन लोगों ने सीम लिये जाने की बात से इनकार कर दिया था.
BREAKING NEWS
ठेकेदार अरूण के अलावा भी कई अन्य ठेकेदारों को मिली थी धमकी
ठेकेदार अरूण के अलावा भी कई अन्य ठेकेदारों को मिली थी धमकी – सभी ठेकेदारों को मोबाइल नंबर 9470418244 से दी थी धमकी, पुलिस को मिली शिकायत -मोबाइल के सीडीआर में भी उस नंबर से फोन किये जाने की हुई है पुष्टि संवाददाता, पटना बोरिंग रोड के ठेकेदार अरूण कुमार के अलावा तीन अन्य ठेकेदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement