फतुहा: एनएच-30 पर गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने 30 वर्षीय युवक को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. दरियापुर (फतुहा) निवासी संजीत कुमार उर्फ काजू रायपुरा फैक्टरी मोड़ से पैदल अपने घर जा रहा था.
इस दौरान पटना की ओर से बख्तियारपुर जा रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस कारण एनएच-30 पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. धक्का मार कर बख्तियारपुर की ओर भाग रहा ड्राइवर पुलिस को पीछा करते देख कर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. मृतक के परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
उसकी पत्नी आरती देवी बार-बार बेहोश हो रही थी. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पटना भेज दिया. युवक अपने मामा गंगा प्रसाद के यहां रह कर गैस गोदाम में मजदूरी करता था.