Advertisement
श्याम ने पकड़ी होंडा सिटी की रफ्तार, स्कॉर्पियो से भी नंदकिशोर रह गये पीछे
पटना : बिहार सरकार के वर्तमान मंत्री श्याम रजक ने होंडा सिटी की रफ्तार पकड़ ली है. बीते पांच साल में उनकी अचल संपति तो नहीं बढ़ी, लेकिन चल संपत्ति में सात गुने से अधिक का इजाफा हो गया है. उनके अनुपात में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव काफी पीछे छूट गये. इन पांच सालों में […]
पटना : बिहार सरकार के वर्तमान मंत्री श्याम रजक ने होंडा सिटी की रफ्तार पकड़ ली है. बीते पांच साल में उनकी अचल संपति तो नहीं बढ़ी, लेकिन चल संपत्ति में सात गुने से अधिक का इजाफा हो गया है. उनके अनुपात में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव काफी पीछे छूट गये. इन पांच सालों में नंदकिशोर यादव की संपत्ति में 12 लाख की एक स्कॉर्पियो कार शामिल हुई, लेकिन नकदी घट गयी. यही नहीं, उन पर 15.70 लाख रुपये का हाउसिंग लोन भी चढ़ गया.
मंत्री पति से लोन लेकर पत्नी ने खरीदी फॉरच्यूनर
मंत्री श्याम रजक ने 8.47 लाख की होंडा सिटी व 9.94 लाख की स्कॉर्पियो कार खरीदी है. इसके लिए उन्होंने 3.81 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है. इसी तरह उनकी अधिवक्ता पत्नी अलका रजक ने भी 20.36 लाख रुपये की फॉच्यूनर गाड़ी खरीदी है. मंत्री श्याम रजक की पत्नी के 16 बैंक खाते में 16.48 लाख रुपये रखा है. उनके पास 12.20 लाख रुपये के जेवर और फुलवारी के एफसीआइ रोड में करीब 74 लाख रुपये का पांच कट्ठे का मकान है. उन्होंने अपने पति से 32 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है. इससे इतर नंदकिशोर यादव का कोई भी आश्रित नहीं है.
श्याम का बढ़ा बैंक बैलेंस, नंदू का घटा
मंत्री श्याम रजक के बैंक बैलेंस में करीब चार गुने का इजाफा हुआ है. वर्ष 2010 में उनके पास 4.66 लाख रुपये का बैंक बैलेंस था, जो अब बढ़ कर सात बैंक खातों में 16.45 लाख रुपये हो गया है. इनके मुकाबले नंदकिशोर के बैंक अकाउंट में पौन लाख की कमी आयी है. वर्ष 2010 में नंदू के बैंक खाते में 20.36 लाख थे, जो वर्ष 2015 में सात बैंक खाते में 19.74 लाख रुपये हो गये. श्याम रजक व उनकी पत्नी के पास 15.25 लाख रुपये की एलआइसी है, जबकि नंदकिशोर 8944 रुपये का प्रीमियम देते हैं.
जेवरात-मकान बढ़े नहीं, बढ़ गयी कीमत
दोनों नेताओं के पास उपलब्ध जेवरात या मकान तो नहीं बढ़े, लेकिन उनकी बाजार कीमत जरूर बढ़ गयी है. श्याम रजक के पास उपलब्ध 393 ग्राम सोने की कीमत वर्ष 2010 में 7.84 लाख थी, जो वर्ष 2015 मेें 10.55 लाख हो गयी. इसी तरह लोहानीपुर के मकान की कीमत भी 22.95 लाख से बढ़ कर 1.13 करोड़ रुपये हो गयी है. नंदकिशोर यादव के पास भी पटना सिटी व कौटिल्य नगर में 17 लाख का मकान था, जो अब बढ़ कर 55 लाख रुपये हो गया है.
श्याम पर धमकी, तो नंदू पर आचार संहिता का मामला दर्ज
शपथपत्र के मुताबिक श्याम रजक पर शास्त्रीनगर थाने में धारा 502 व 506 के तहत गाली व धमकी देने का मामला दर्ज है, वहीं नंदकिशोर यादव पर आलमगंज थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला है. पुराने शपथपत्र में दर्ज कराये गये मामलों के मुकाबले दोनों नेताओं पर दर्ज केस में कमी आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement