Advertisement
कचरे के ढेर पर अब आयुक्त का नया वादा
पटना: निगम क्षेत्र की साफ-सफाई की मॉनीटरिंग अब खुद नगर आयुक्त करेंगे. रविवार को वार्ड सफाई निरीक्षक व अंचल सिटी मैनेजर के साथ बैठक में आयुक्त ने साफ-सफाई को लेकर नया खाका पेश किया और शत-प्रतिशत कचरा उठाव करने की प्राथमिकता तय की. इसमें एक-एक व्यक्ति की जिम्मेवारी भी तय की गयी. साथ ही कोताही […]
पटना: निगम क्षेत्र की साफ-सफाई की मॉनीटरिंग अब खुद नगर आयुक्त करेंगे. रविवार को वार्ड सफाई निरीक्षक व अंचल सिटी मैनेजर के साथ बैठक में आयुक्त ने साफ-सफाई को लेकर नया खाका पेश किया और शत-प्रतिशत कचरा उठाव करने की प्राथमिकता तय की. इसमें एक-एक व्यक्ति की जिम्मेवारी भी तय की गयी. साथ ही कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गयी.
नगर निगम में 72 वार्डों में 1234 कूड़ा प्वाइंट चिह्नित किये गये हैं. इन प्वाइंटों से रोजाना सुबह आठ से दो बजे के बीच उठाव सुनिश्चित करना है. वार्ड के सफाई निरीक्षक को इन प्वाइंट से कचरे उठाव करना है. साथ ही हर कूड़ा प्वाइंट के आसपास के चार-पांच दुकानदारों या मकान मालिकों के फोन नंबर लेकर निगम के नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना है. ताकि फोन से सफाई की सच्चाई की जानकारी ली जा सके.
नगर आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष को सदृढ़ किया है. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है और वरीय प्रभार में अपर नगर आयुक्त (स्थापना) सीता चौधरी होंगे. साथ ही सिटी मैनेजर रणधीर किशोर को जिम्मेवारी दी गयी है कि रोजाना वार्ड सफाई निरीक्षण से कचरा उठाव की जानकारी लेंगे और प्रपत्र में दर्ज करेंगे. सिटी मैनेजर दिन में तीन बार यानी आठ, ग्यारह और दो बजे सफाई निरीक्षकों से अपडेट की मांग करेंगे. इस आधार पर सिटी मैनेजर प्रतिवेदन तैयार करेंगे और नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
सफाई निरीक्षकों को भी दी गयी सुविधा : अमूमन सफाई निरीक्षक सुबह में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कर देते है और वार्ड की जायजा नहीं लेते थे. इसका परिणाम होता है कि आधा-अधूरा ही कचरे का उठाव होता है. नगर आयुक्त ने सभी वार्ड सफाई निरीक्षकों और सिटी मैनेजरों को माह में 15 लीटर पेट्रोल देने का निर्णय लिया है, ताकि वे सड़क पर रहें और कार्य से अपडेट रहें. सफाई निरीक्षकों से यह भी कहा गया है कि संसाधन का अभाव है, तो प्रतिवेदन दें. संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा.
आप यहां करें शिकायत
अगर किसी मुहल्ले या सड़क पर स्थित कूड़ा प्वाइंट से कचरे का उठाव नहीं होता है, तो निगम के नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
0612-3261372
0612-3261373
0612-2911135
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement