पटना : पूर्व मंत्री व हम पार्टी के प्रत्याशी वृशिण पटेल के राजेंद्र नगर आवास में चोरी की गयी है. आवास के मेन गेट समेत पांच कमरों का ताला तोड़ा गया है. चोरों ने सभी कमरों में रखी अलमारी के लॉकर को तोड़ दिया है. चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया. कीमती कपड़े, करीब 20 […]
पटना : पूर्व मंत्री व हम पार्टी के प्रत्याशी वृशिण पटेल के राजेंद्र नगर आवास में चोरी की गयी है. आवास के मेन गेट समेत पांच कमरों का ताला तोड़ा गया है. चोरों ने सभी कमरों में रखी अलमारी के लॉकर को तोड़ दिया है. चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया. कीमती कपड़े, करीब 20 हजार कैश व चांदी के बरतन ले गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री ने सीनियर एसपी विकास वैभव से बात की. इस पर एसएसपी ने तत्काल कदमकुआं पुलिस को मौके पर भेजा. घटना के बाद कदमकुआं पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी. डीएसपी ने भी मौका मुआयना किया है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.
अलमारी का लॉकर टूटा था, िबखरे पड़े थे सामान
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री वृशिण पटेल का राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 में आवास है, लेकिन करीब एक महीने से आवास में ताला बंद है. पूर्व मंत्री वैशाली में हम पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और परिवार के साथ इन दिनों वैशाली में ही रह रहे हैं. सूत्रों के अनुसार रविवार को दिन में उनके ही परिवार के एक सदस्य वैशाली से राजेंद्र नगर स्थित आवास पर कपड़ा लेने के लिए आये थे. जब वह आवास पर पहुंचे, तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाकर देखे तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था. अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था, कपड़े बेड और जमीन पर फेंक दिये गये थे. बेड के दीवान को भी खंगाल दिया गया था.
इधर किशनगंज के विधायक में घर में भी चोरी
पटना. पटना में चोरी की घटना थम नहीं रही है. चोर आसानी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. किशनगंज के विधायक डाॅ मो जावेद के कोतवाली थाने के छज्जुबाग रोड संख्या चार स्थित सरकारी आवास में चोरों ने चोरी की और कुछ छोटे-मोटे सामान व नकदी अपने साथ ले गये. उस समय घर में कोई नहीं था. लेकिन ऐन वक्त पर वहां लोग पहुंच गये तो चोर भागने लगे. दो चोर तो भागने में सफल रहे, लेकिन एक को पकड़ लिया गया. हालांकि वह भी निकल भागने में सफल रहा. इस संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गयी है. पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की.
शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
पूर्व मंत्री वृषिण पटेल और किशन गंज के विधायक डॉ मो जावेद के घर हुई चोरी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गयी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि घर में करीब 20 हजार रुपये कैश था और चांदी के बरतन थे, जिनको चोर उठा ले गये. कीमती कपड़े भी ले गये. उन्होंने बिल्कुल रोड पर मौजूद आवास में हुई चोरी पर आश्चर्य व्यक्त किया है.