Advertisement
मेरठ के खोजी कुत्ते करेंगे हमारी हिफाजत
बिहार पुलिस लायेगी 45 खोजी कुत्ते विजय सिंह पटना : बिहार पुलिस पहली बार खोजी कुत्तों की बड़ी फौज ला रही है. लेब्रा डोर प्रजाति के कुल 45 कुत्ते इंडियन आर्मी के आरवीसी सेंटर मेरठ से जल्द आयेंगे. इसके लिए कुल 63.45 लाख (प्रति कुत्ता 1.41 लाख) का सौदा हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार […]
बिहार पुलिस लायेगी 45 खोजी कुत्ते
विजय सिंह
पटना : बिहार पुलिस पहली बार खोजी कुत्तों की बड़ी फौज ला रही है. लेब्रा डोर प्रजाति के कुल 45 कुत्ते इंडियन आर्मी के आरवीसी सेंटर मेरठ से जल्द आयेंगे. इसके लिए कुल 63.45 लाख (प्रति कुत्ता 1.41 लाख) का सौदा हुआ है.
पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को पैसा जारी कर दिया. संघूने की जबरदस्त क्षमता वाले ये कुत्ते बिहार पुलिस के लिए बिग इनवेस्टिगेशन हैंड होंगे. इनकी मदद से अपराधी व नक्सल गतिविधियों में शामिल चेहरों को दबोचने में आसानी होगी. इस खेप के आने के बाद बिहार के अन्य जिलों में भी कुत्ते भेजे जायेंगे.
22 जुलाई 2015 को पटना पुलिस के पदाधिकारी, डॉक्टर व कुत्ता विशेषज्ञ मेरठ गये थे. वहां पर आर्मी सेंटर में ट्रेंड कुत्तों का चयन किया गया. सभी कुत्ते लगभग ढाई साल के हैं. आपराधियों के नये ट्रेंड व विस्फोटकोें की बड़ी बरामदगी के बाद सुरक्षा लिहाज से इसकी अावश्यकता महसूस की गयी और पुलिस हेड क्वार्टर से यह पॉलिसी तैयारी की गयी है. कुल 200 कुत्तों को लाने का टारगेट है, जिसमें 45 कुत्तों की पहली खेप आ लाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement