Advertisement
डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, हंगामा
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में चिकित्सारत महिला मरीज की मौत चिकित्सक की लापरवाही के कारण हो गयी़ घटना बुधवार की देर रात की बतायी जाती है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार अथमलगोला थाने के रजपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार ने अपनी 40 वर्षीया पत्नी ममता देवी को इलाज के लिए लेकर बुधवार […]
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में चिकित्सारत महिला मरीज की मौत चिकित्सक की लापरवाही के कारण हो गयी़ घटना बुधवार की देर रात की बतायी जाती है़
प्राप्त जानकारी के अनुसार अथमलगोला थाने के रजपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार ने अपनी 40 वर्षीया पत्नी ममता देवी को इलाज के लिए लेकर बुधवार को पुष्पा हॉस्पिटल पहुंचे़ मरीज को देखने के उपरांत डॉ एनके मेहता ने मरीज की बच्चेदानी का अविलंब ऑपरेशन कराने की सलाह दी़ डॉ ने मरीज के पति को बताया कि यदि तुरंत इसका ऑपरेशन नहीं किया गया, तो इसकी जान भी जा सकती है़
डॉक्टर की बात से घबराये रंजीत ने आनन–फानन में पैसे की व्यवस्था कर हॉस्पिटल में जमा करवाया़ बताया जाता है कि डॉक्टर भी इतने हड़बड़ी में थे कि उन्होंने मरीज की किसी भी प्रकार की जांच कराये बगैर ही ऑपरेशन कर डाला़ ऑपरेशन के दो घंटे बाद तक ब्लीडिंग नहीं रुकने व होश नहीं आने से चिंतित रंजीत ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी, परंतु डॉक्टर ने इसका कोई नोटिस नहीं लिया़ समय बीतने के साथ ही रोगी की हालत बिगड़ती गयी़ शाम पांच बजे के करीब मरीज की नाजुक हालात को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना के एक नर्सिंग होम में रेफर कर दिया़
परिजन व पति किसी प्रकार वाहन की व्यवस्था कर मरीज को लेकर पटना पहुंचे तथा 50 हजार रुपया जमा करने के उपरांत उक्त नर्सिंग होम में उसे भरती कराया , पर भरती कराये जाने के आधा घंटे के भीतर ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ इधर, मृतका के पति ने आरोप है लगाया कि उसकी पत्नी की मौत रास्ते में ही हो गयी थी, पर पैसा ऐंठने के लिए उसे भरती कर लिया गया़
आरोप यह भी है कि उक्त नर्सिंग होम के साथ सांठ- गांठ है तथा सभी मरीजों को वहीं रेफर किया जाता है़ मरीज की मौत से गुस्साये परिजनों ने पटना से लौटने के बाद देर रात में पुष्पा हॉस्पिटल में हंगामा किया़ हंगामा से घबराये हॉस्पिटल में कार्यरत एकमात्र नर्स भाग खड़ी हुई़
इस कारण हॉस्पिटल में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराये दो अन्य मरीजों गोसांईं टोला, मोकामा के नरेश यादव की पत्नी बीना देवी व रामनगर की मीना देवी को कोई देखनेवाला तक नहीं था़ बताया जाता है कि आरोपित डॉक्टर हर रोज पटना से यहां आते हैं और ऑपरेशन कर एकमात्र नर्स के भरोसे मरीज को छोड़ कर पटना लौट जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement