21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सीटों पर पूरी ताकत झोंक देगा भाकपा-माले

15 में से सिर्फ चार सीटों पर माले ने बदले इस बार अपने प्रत्याशी पटना : पिछले विधान सभा चुनाव में जिन 15 सीटों पर भाकपा-माले ने दूसरे व तीसरे स्थान पर रही थी, उन सीटों पर पार्टी इस बार जीत का लक्ष्य ले कर चल रही है. भाकपा-माले ने ऐसे 15 क्षेत्रों में अपना […]

15 में से सिर्फ चार सीटों पर माले ने बदले इस बार अपने प्रत्याशी
पटना : पिछले विधान सभा चुनाव में जिन 15 सीटों पर भाकपा-माले ने दूसरे व तीसरे स्थान पर रही थी, उन सीटों पर पार्टी इस बार जीत का लक्ष्य ले कर चल रही है. भाकपा-माले ने ऐसे 15 क्षेत्रों में अपना जी-जान लगा दिया है. माले ने अपने कार्यकर्ताओं को 15 विधान सभा क्षेत्रों में तो झोंक ही रखा है, पार्टी के कई शीर्ष नेता भी इन क्षेत्रों में कई चुनावी सभाएं कर रहे हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में भाकपा-माले पांच सीटों पर दूसरे, जबकि 10 सीटों पर तीसरे स्थान पर रही थी. जिन पांच सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में माले दूसरे स्थान पर थी, उन-उन सीटों पर पुन: पिछले ही प्रत्याशी को माले ने चुनाव मैदान में उतारा है.
जिन 10 सीटों पर माले तृतीय स्थान पर रही थी, उनमें चार सीटों पर माले ने इस बार प्रत्याशी बदले हैं. पालीगंज में पिछली बार माले प्रत्याशी एनके नंदा तीसरे स्थान पर थे. नंदा माले छोड़ जदयू में शामिल हो गये हैं. उसी तरह तरारी में थर्ड पोजिशन पर रहे कामता प्रसाद, अंगियाव में सिद्धनाथ राम और संदेश में रामेश्वर प्रसाद की जगह माले ने युवाओं को तरजीह दी है.
अंगियाव से इस बार माले ने मनोज मंजिल, तरारी में सुदामा प्रसाद और संदेश में राजू यादव जैसे युवा चेहरे को मैदान में उतारा है. शेष सीटों पर पिछली बार चुनाव लड़े प्रत्याशियों को ही रिपीट किया गया है. इन क्षेत्रों में दीपांकर भट्टाचार्य, कुणाल, कविता कृष्णन,रवि राय, झारखंड के विधायक राज कुमार यादव और मो. सलीम आदि की कई चुनावी-सभाएं होंगी.
पिछली बार दूसरे स्थान पर रही पांच सीटों पर माले ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत दर्ज करने का टॉस्क
तीसरे स्थान पर रही 10 सीटों पर पार्टी के कई शीर्ष नेता लगातार कर रहें चुनावी-कैंप
15 में से सिर्फ चार सीटों पर माले ने बदले इस बार अपने प्रत्याशी, युवा प्रत्याशियों को दिया तरजीह
विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी
बलरामपुर अयोध्या सिंह
दरौली सत्यदेव राम
जीरादेई अमरजीत कुशवाहा
अरवल महानंद
रघुनाथपुर अमरनाथ यादव
तरारी सुदामा प्रसाद
अंगियाव मनोज मंजिल
संदेश राजू यादव
जगदीशपुर चंद्रदीप सिंह
ओबरा राजाराम सिंह
अरवल महानंद
पालीगंज अनवर हुसैन
मसौढ़ी गोपाल रविदास
फुलवारी जय प्रकाश पासवान
दरौली सत्यदेव राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें