11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक ढाई हजार लोगों पर सीसीए

आचार संहिता इफेक्ट पटना : बिहार में जब से चुनावी आचार संहिता लगी है, तब से अपराधियों और तमाम गैर-कानूनी गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी बेहद सख्त हो गयी है. आचार संहिता लगने के बाद से करीब एक महीने के दौरान सभी जिलों में 2 हजार 687 अपराधियों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाकर कार्रवाई […]

आचार संहिता इफेक्ट
पटना : बिहार में जब से चुनावी आचार संहिता लगी है, तब से अपराधियों और तमाम गैर-कानूनी गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी बेहद सख्त हो गयी है. आचार संहिता लगने के बाद से करीब एक महीने के दौरान सभी जिलों में 2 हजार 687 अपराधियों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाकर कार्रवाई की जा चुकी है. सबसे ज्यादा सीसीए के मामले में मुजफ्फरपुर जिले में 121 हैं.
इसके बाद समस्तीपुर में 92, पटना में 64, सुपौल में 63, दरभंगा में 54, नवादा में 46, नालंदा में 49, वैशाली में 42, सारण में 38, जहानाबाद में 36, किटहार में 45, सारण में 38, बेतिया में 31 अपराधियों पर सीसीए लगाकर कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा अब तक 57 हजार 306 वारंट का निष्पादन किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में अपराधियों को जेल भेजा गया है. सैकड़ों की संख्या में अपराधियों के बेल को तुड़वाकर जेल भेजा गया है.
इसके अलावा सभी जिलों में चुस्त-दुरु स्त विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रखा है. इसमें अपराधियों की धड़ पकड़ के अलावा तमाम तरह के गैर-कानूनी धंधे पर शिकंजा कसने की व्यापक अभियान चल रहा है. सभी जिलों में बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
सीसीए लगा तो..
क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) में दो धाराओं 12 और तीन के तहत कार्रवाई होती है. धारा तीन के तहत आपराधिक छवि के किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान जिलाबदर करने का भी प्रावधान है.
इसके अलावा एक साल तक जेल में रखने का भी प्रावधान है. विधानसभा चुनाव को स्वच्छ और भयमुक्त बनाने के लिए पूरे राज्य में अभियान के तौर पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें