9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक 103 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

चुनाव : पहले चरण के लिए एक दिन में 81 नामांकन, दूसरे चरण में सोमवार को चार नामांकन हुए समस्तीपुर : कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी सह पूर्व सांसद महेश्वर हजारी, सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी, जदयू प्रत्याशी सह मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा सीपीआईएम से रामविलास […]

चुनाव : पहले चरण के लिए एक दिन में 81 नामांकन, दूसरे चरण में सोमवार को चार नामांकन हुए
समस्तीपुर : कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी सह पूर्व सांसद महेश्वर हजारी, सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी, जदयू प्रत्याशी सह मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा सीपीआईएम से रामविलास राम ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
वहीं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व जिला प्रभारी मंत्री रेणु कुमारी व निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र चौधरी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. मोरवा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी विद्यासागर निषाद ने भी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है.
नामांकन के पांचवें दिन तक कुल 14 प्रत्याशियों ने अबतक नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. उजियारपुर विधानसभा के लिये सीपीआईएम के उम्मीदवार अजय कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार ने नामजद्गी का पर्चा दाखिल किया़ वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा के समक्ष 138 विभूतिपुर विधानसभा के लिये सीपीआईएम प्रत्याशी रामदेव वर्मा ने नामजद्गी का पर्चा भरा़
नामांकन के छठे िदन कोसी-पूर्व बिहार के पांच जिलों में विभिन्न दलों के 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बांका व मुंगेर में एनडीए प्रत्याशी के नामांकन के समय पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. सोमवार को नामांकन करनेवाले प्रमुख प्रत्याशियों में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने अलौली सीट, हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने तारापुर सीट से परचा भरा. इनके अलावा जमुई सीट से विधायक अजय प्रताप सिंह, लखीसराय से िवजय सिन्हा, सूर्यगढ़ा सीट से पूर्व विधायक प्रह्लाद यादव, बांका से पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, परबत्ता सीट से पूर्व मंत्री रामानंद सिंह शामिल हैं. जमुई जिले के जमुई विधानसभा सीट से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप ने नामांकन किया. जबकि अजय के भाई सुमित कुमार सिंह ने चकाई विधानसभा सीट से निर्दलीय परचा दाखिल किया. चकाई सीट से राजद प्रत्याशी सावित्री देवी सहित लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह, बसपा प्रत्याशी जोबाना हांसदा शामिल हैं. झाझा विस सीट से भाजपा के डॉ रवींद्र यादव, भारत मोमिन फ्रंट के मो मकसूद अंसारी ने परचा भरा.
लखीसराय जिले के लखीसराय सीट से जदयू के रामानंद मंडल, भाजपा के विजय सिन्हा व आम जनता पार्टी की ओर से रंजीत राम ने नामांकन किया. जबकि सूर्यगढ़ा सीट से राजद के प्रह्लाद यादव, निर्दलीय नित्यानंद यादव, निवेदिता कुमारी, श्रवण कुमार आनंद ने परचा भरा. बांका जिला में बां सीट से भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल, निर्दलीय माखन यादव, अमरपुर सीट से लोकतांत्रिक समता दल के अनिल कुमार सिंह, भारतीय दलित पार्टी के अजय हरिजन ने परचा भरा.
धोरैया विधानसभा सीट से रालोसपा के भूदेव चौधरी, बसपा से पुष्पलता कुमारी ने परचा भरा. बेलहर सीट से भाजपा के मनोज यादव, कटोरिया से भाजपा की निक्की हेंब्रम ने नामांकन किया.
खगड़िया जिले की खगड़िया सीट से निर्दलीय मनोज कुमार, मुकेश कुमार, अलौली सीट से लोजपा के पशुपति कुमार पारस, निर्दलीय उदय प्रकाश सदा, बेलदौर सीट से जदयू के पन्नालाल पटेल, निर्दलीय अखिलेश कुमार विद्यार्थी, परबत्ता सीट से जदयू के रामानंद प्रसाद सिंह, निर्दलीय नवीन कुमार, सतीश कुमार सिंह ने परचा भरा.
मुंगेर जिले के मुंगेर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रणव कुमार यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी के दीनानाथ चौधरी, आरएसपीएमएल के कपिलदेव यादव ने नामांकन किया. तारापुर सीट से हम के शकुनी चौधरी, एसयूसीआइ के कृष्णदेव साह, जमालपुर सीट से लोजपा के हिमांशु कुंवर, जदयू के शैलेश कुमार, सपा से पप्पू यादव, व्यवसायी किसान अल्पसंख्यक मोरचा के नित्यानंद चौधरी ने नामांकन किया.
नामांकन के दौरान अनुमंडल परिसर में सैकडों की संख्या में झंडे बैनर के साथ समर्थकों के साथ पहुंचे विभूतिपुर विधानसभा के लिये नामांकन को पहुंचे सीपीआइएम प्रत्याशी रामदेन वर्मा के विरूद्घ आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया़ शाहपुर पटोरी में भाई रंधीर, भूषण प्रसाद राय, सुनील कुमार राय, तेज्या यादव, जय शिव राणा मनीश शामिल ने नामांकन कराया.
इन्होंने भी िकया नामांकन
जमुई िवधानसभा : अजय प्रताप- भाजपा, झाझा िवधानसभा, डॉ रवींद्र यादव- भाजपा, मो मकसूद अंसारी- भारत मोमिन फ्रंट चकाई िवधानसभा : विजय िसंह – लोजपा, सुमित कुमार िसंह- िनर्दलीय, जोबाना हांसदा-बसपा, सावित्री देवी- राजद लखीसराय िवधानसभा : रामानंद मंडल- जदयू, विजय िसन्हा- भाजपा, रंजीत राम-आम जनता पार्टी (राष्ट्रीय) सूर्यगढ़ा िवधानसभा : प्रह्लाद यादव- राजद, िनत्यानंद कुमार- िनर्दलीय, िनवेदिता कुमारी- िनर्दलीय,श्रवण कुमार आनंद- िनर्दलीय बांका िवधानसभा : रामनारायण मंडल- भाजपा,माखन यादव-िनर्दलीय अमरपुर िवधानसभा : अनिल कुमार िसंह-लोकतांत्रिक समता दल,अजय हरिजन-भारतीय दलित पार्टी, साधना कुमारी-िनर्दलीय धोरैया िवधानसभा : भूदेव चौधरी-रालोसपा, पुष्पलता कुमारी-बसपा बेलहर िवधानसभा : मनोज यादव- भाजपा कटोरिया िवधानसभा : िनक्की हेम्ब्रम- भाजपा
खगड़िया िवधानसभा : मनोज कुमार-िनर्दलीय, मुकेश कुमार-िनर्दलीय अलौली िवधानसभा : पशुपति कुमार पारस-लोजपा, उदय प्रकाश सदा-िनर्दलीय
बेलदौर िवधानसभा : पन्ना लाल पटेल- जदयू, अखिलेश कुमार िवद्यार्थी- िनर्दलीय परबत्ता विधानसभा :रामानंद प्रसाद सिंह- जदयू्, नवीन कुमार-निर्दलीय, सतीश कुमार सिंह- निर्दलीय मुंगेर विधानसभा : प्रणव कुमार यादव-भाजपा दीनानाथ चौधरी-बहुजन मुक्ति पार्टी, कपिलदेव यादव- आरएसपीएमल तारापुर विधानसभा : शकुनी चौधरी- हम, कृष्णदेव साह-एसयूसीआइ जमालपुर : हिमांशु कुंवर- लोजपा, शैलेश कुमार-जदयू, पप्पू यादव- सपा, नित्यानंद चौधरी- व्यवसायी किसान अल्पसंख्यक मोर्चा
मटिहानी : सर्वेश कुमार, भाजपा बेगूसराय: सुरेंद्र मेहता, भाजपा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, माकपा तेघड़ा : रामलखन सिंह, भाजपा, रामरतन सिंह,भाकपा बछवाड़ा : अवधेश राय, भाकपा, विनय सिंह, निर्दलीय साहेबपुरकमाल : नूर आलम, भाकपा माले, सुरेंद्र विवेक, निर्दलीयबखरी(सु) : रामानंद राम, भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें