तयशुदा कार्यक्रम में स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं गायिका ने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए तन-मन से जुटने की अपील की.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी रचना पाटील एवं शारदा सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. लोक गायिका के आगमन पर बच्चों द्वारा नुक्कड़-नाटक, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की यादगार प्रस्तुति के अलावा चित्रकला, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यहां विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.