वहीं, ब्रह्मपुर से स्व कैलाशपति मिश्र के भतीजे की पत्नी व विधायक दिलमणि देवी का टिकट काट कर पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद डाॅ सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के अब तक घोषित 142 उम्मीदवारों में अब तक 19 विधायकों का टिकट काटा गया है. इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था़.
Advertisement
विस चुनाव: भाजपा ने दूसरी सूची में 99 नाम किये घोषित, महागंठबंधन ने भी सीटें कीं तय भाजपा के 14 विधायक बेटिकट
पटना: भाजपा की शनिवार को जारी दूसरी सूची में 14 विधायकों का टिकट काट कर वहां नये लोगों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने तीन नेता पुत्रों को भी टिकट दिया है. भागलपुर से बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे को और दीघा से पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व […]
पटना: भाजपा की शनिवार को जारी दूसरी सूची में 14 विधायकों का टिकट काट कर वहां नये लोगों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने तीन नेता पुत्रों को भी टिकट दिया है. भागलपुर से बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे को और दीघा से पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद के पुत्र संजीव चौरसिया को उम्मीदवार बनाया गया है़.
शनिवार की रात नौ बजे तक चली भाजपा की चुनाव अभियान समिति की बैठक में दूसरी सूची पर मुहर लगायी गयी़ इसके बाद चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा नामों का एलान किया़ इनमें महाराजगंज के पूर्व राजद सांसद स्व उमाशंकर सिंह के बेटे जितेंद्र स्वामी को दरौंदा से, शिवहर के पूर्व राजद सांसद स्व सीताराम सिंह के बेटे राणा रणधीर सिंह को मधुबन से और मधुबनी के सांसद हुकुम देव यादव के बेटे अशोक यादव को केवटी से उम्मीदवार बनाया गया है. हम के नेता पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र को झंझारपुर से पार्टी का टिकट दिया गया है.
इन विधायकों के कटे टिकट
विक्रम कुंवर रधुनाथपुर
सुखदा पांडेय बक्सर
चंद्रमोहन राय चनपटिया
दिलमणि देवी ब्रह्मपुर
किरण केशरी पूर्णिया
रश्मि वर्मा नरकटियागंज
मुन्नी देवी विश्वेश्वर ओझा
पदमपराग वेणु फारविसगंज
आनंदी यादव सिकटी
देवंती यादव नरपतगंज
परमानंद ऋषिदेव रानीगंज
सचींद्र सिंह केसरिया
रामनरेश यादव परिहार
नोट : चनपटिया से चंद्रमोहन राय की जगह उनके बेटे प्रकाश राय व शाहपुर से मुन्नी देवी की जगह उनके भैसूर विश्वेश्वर ओझा को टिकट मिला है
युवा उम्मीदवार
40 से कम उम्रवाले तीन-चार उम्मीदवार बनाये गये हैं. इनमें भागलपुर के उम्मीदवार अर्जित शाश्वत, किशनगंज की उम्मीदवार स्वीटी सिंह, सहरसा के आलोक रंजन, जमुई के उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह और बख्तियारपुर के उम्मीदवार लल्लू मुखिया शामिल हैं. 40 से 50 वर्ष के बीच करीब तीन दर्जन उम्मीदवार हैं.
जातिगत समीकरण
राजपूत : 19 , यादव : 11
ब्राह्मण : 09, भूमिहार : 06
कुशवाहा : 05, कुर्मी : 01
कायस्थ : 01
दलित-महादलित : 14
महिलाएं: 06
हम के चार विधायकों को भी टिकट
भाजपा की दूसरी सूची में हम के चार विधायकों को भी एडजस्ट किया गया है, जबकि हम ने इसके लिए अपने पांच विधायकों के नाम सौंपे गये थे़ भाजपा की दूसरी सूची में हम के विधायक नीतीश मिश्र को झंझारपुर से, अजय प्रताप को जमुई से, विनय बिहारी को लौरिया से व राजू कुमार सिंह को साहेबगंज से टिकट मिला है़ लेकिन, हम के नेता व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के दूसरे बेटे सुमित कुमार सिंह का नाम इसमें नहीं है़ हम ने उनका नाम चकाई सीट के लिए दिया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement