पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाकपा-माले ने शुक्रवार को पहले तीन चरणों के लिए अपने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. माले ने ओबरा, काराकाट और जगदीशपुर से अपने तीन पूर्व विधायकों को पुन: चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. माले ने अपनी पहली सूची में अनुसूचित जाति जानजाति के 13 प्रत्याशियों को जगह दी है, हालांकि महिलाओं को प्रत्याशी बनाने के मामले में पार्टी ने कंजूसी बरती है. पहली सूची में मात्र चार महिला प्रत्याशियों को जगह दी गयी है. शेष प्रत्याशियों की सूची शीघ्र ही माले जारी करेगी.
भाकपा-माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य और प्रदेश सचिव कुणाल ने दावा किया है कि इस बार माले ने 40 से 50 वर्ष की उम्र के प्रत्याशियों को तवज्जो दिया है. दीघा से विजय कुमार, जहानाबाद से संतोष केसरी और भागलपुर से सैयद बशर अली जैसे युवाओं को मैदान में उतारा गया है. उन्होंने दावा किया है कि गैर सुरक्षित सीटों पर भी माले ने दलित-महा दलित उम्मीदवार दिये हैं. माले ने छात्र नेताओं को भी प्रत्याशी बनाये हैं. गौर हो कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बुधवार को 81 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पटना के जनशिक्त भवन में सूची जारी करते हुए भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने बताया कि आगामी 21 सितंबर तक दूसरी और अंतिम सूची भी जारी कर दी जायेगी. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में छह वाम दल मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
53 सीटों पर भाकपा-माले प्रत्याशी एक नजर में
विधान सभा प्रत्याशी
कल्याणपुर जीवछ पासवान
समस्तीपुर सुरेंद्र प्रसाद सिंह
साहेबपुर कमाल नूर आलम
बिहपुर बिंदेश्वरी मंडल
भागलपुर सैयद बशर अली
रजौली विनय पासवान
नवादा सावित्री देवी
चकाई मनोज पांडेय
रामगढ़ बबन सिंह
मोहनिया मुन्ना राम
चेनारी विपिन पासवान
नोखा जवाहर लाल सिंह
डेहरी अशोक कुमार सिंह
काराकाट अरुण सिंह
अरवल महानंद प्रसाद
कुर्था अवधेश यादव
जहानाबाद संतोष केसरी
घोसी रामबलि यादव
मखदुमपुर धनंजय किशोर
ओबरा राजाराम सिंह
कुटुंबा मुनारिक राम
गुरुआ उपेंद्र यादव
शेरघाटी शीला वर्मा
इमामगंज शंकर पासवान
बाराचट्टी श्रीचंद दास
टिकारी रीता वर्णवाल
तरैया सभापति रॉय
हाजीपुर विशेश्वर यादव
राघोपुर राम बाबू भगत
पातेपुर राजेश पासवान
इस्लामपुर उमेश पासवान
हिलसा अशोक कुमार
नालंदा मनमोहन कुमार
हरनौत रामदास अकेला
दीघा रणविजय कुमार
पटना साहिब अनय मेहता
फतुहा उमेश सिंह
मनेर गोपाल सिंह
फुलवारी जय प्रकाश पासवान
मसौढ़ी गोपाल रविदास
पालीगंज अनवर हुसैन
बिक्रम देवेंद्र वर्मा
संदेश राजू यादव
बरहड़ा ललन यादव
आरा क्यामुद्दीन अंसारी
अंगियाव मनोज मंजिल
तरारी सुदामा प्रसाद
जगदीशपुर चंद्रदीप सिंह
शेखपुरा वृंदा यादव
ब्रम्हपुर अयोध्या सिंह
डुमराव सुशीला देवी
रायपुर रामाशंकर राम