Advertisement
रोटी जल रही थी, गरीबों के सहारे पलट दिया : लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि मानसिक गुलामी से आजाद कर दो तो आर्थिक आजादी खुद मिल जायेगी, यही है लालू प्रसाद का मंडलराज पार्ट-टू. जगन्नाथ मिस्रा से गरीबों ने गद्दी छिनकर दी. 90 के पहले स्थिति क्या थी. जो रोटी जल रही थी, गरीबों के सहारे उसे पलट दिया. इसके बाद […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि मानसिक गुलामी से आजाद कर दो तो आर्थिक आजादी खुद मिल जायेगी, यही है लालू प्रसाद का मंडलराज पार्ट-टू. जगन्नाथ मिस्रा से गरीबों ने गद्दी छिनकर दी. 90 के पहले स्थिति क्या थी. जो रोटी जल रही थी, गरीबों के सहारे उसे पलट दिया. इसके बाद लोग कहने लगे ललुआ कहां से आ गइल. 2005 तक मंडलवाद रिजर्वेशन तक सीमित था. अब आगे की बात शुरू हुई है. सामाजिक-आर्थिक व जाति जनगणना की रिपोर्ट में जाति को छुपा लिया. अखबार लिखता है बदरंग गांव की बदरंग तस्वीर.
लालू प्रसाद का यहीं सवाल है कि भूमिहीन व्यक्ति की जाति क्या है? उन्होंने कहा कि बीजेपी को जो वोट देगा, इतिहास उसे माफ नहीं करेगा. यह पूछे जाने पर कि बेटी की शादी में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को क्यों बुलाया. लालू प्रसाद ने कहा कि नहीं बुलाते तो कहता कि नहीं बुलाया. शादी में बुलाया तो दोनों तरफ से दोनों समधी घेरे हुए थे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार को एक निजी चैनल के चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उनके ऊपर मुकदमा है. वह डरनेवाले इंसान नहीं हैं. मिट जायेंगे पर सांप्रदायिक शक्तियों के आगे सर नहीं झुकायेंगे. जनता परिवार से जीतन राम मांझी, रामविलास पासवान व उपेंद्र कुशवाहा के बाहर चले जाने के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि एक ही मांझी और एक ही पासवान थोड़े हैं. रामकृपाल, अप्पू-पप्पू चले गये, जयप्रकाश नारायण यादव के अंडर में मांझी मंत्री थे. यह पूछे जाने पर कि बिहार में लालू प्रसाद अकेले यादव थोड़े है, इसका जवाब देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि वह कहीं भागे नहीं हैं.
जो बंदर जमात से गिर जाता है, उसको भीतर घुसने नहीं दिया जाता है. हम कहीं भागे नहीं हैं. यह पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार जमात से बाहर चले गये थे. जवाब देते हुए लालू प्रसाद ने बताया कि नीतीश नहीं गिरे, दुश्मन के खेमा में घुसकर महक लिया और लात मारकर निकल गये.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहूल गांधी के साथ मंच शेयर नहीं करने का खुलासा करते हुए लालू प्रसाद ने बताया कि अभी टिकट वितरण का समय है. अगर हम 19 को अगर रैली में जाते तो 10-20 जगहों से झंडा लेकर टिकट मांगने के लिये नारा लगाते हुए पहुंच जाता. ऐसे में राहुल गांधी की रैली क्या सफल होती? उनके साथ बाद में होने वाली रैलियों में साथ-साथ प्रचार किया जायेगा.
लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार का चुनाव पूरे देश का चुनाव है. लोकसभा में छल करके वोट ले लिया. पीक समय में चुनाव हो रहा है. दशहरा का पीक टाइम है. उधर ताजिया का समय भी है. इसमें सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की पूरी कोशिश होगी. बिहार से एक ट्रेन लड़कों को नागपुर ले गया है. उनको क्या करेगा. नरेद्र मोदी की सरकार फेल हो गयी है.
थाली में दाल नहीं है, कहता है योग करो. 31 में अंग्रेजों ने जनगणना करायी. हमलोगों ने जनगणना करायी तो जाति छुपा लिया. बीजेपी के डिजाइन को वह समझते हैं. महाराष्ट्र में नया फरमान जारी किया है. उन्ही ऑटो चालकों को लाइसेंस मिलेगा जो मराठी में लिखना-पढना जानते हो. यह बीजेपी का दोगलापन है. आखिप ओबैसी इस समय क्यों आया है. हमारी बगिया में उसके लिये कोई जगह नहीं. यहां अशांति फैलाने का प्रयास चल रहा है.
जातिवादी को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि पिछड़ा कार्ड कौन खेल रहा है. सामाजिक न्याय का झंडा बुलंद किया तो बोलता है कि जंगल राज. लालू के कारण ही बीजेपी में पिछड़ा की पूछ होने लगी है. लालू प्रसाद ने अपने चाय बेचने का वाकया भी सुनाया.
पूछा नरेद्र मोदी पिछड़ा कब बने. लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया के अवगुणों की चर्चा करते हुए बताया कि एक बटन दबा कर करोड़ों घरों तक संदेश पहुंचाया जा रहा है. मोबाइल का रिंगटोन बजता है तो लड़का दूर भागता है. एनिमेशन से कुछ भी बना सकता है.
हमारा जेनरेशन भगवान भरोसे है. बाबा रामदेव का विरोध करने पर कहा कि वह कालाधन का गलत प्रचार कर रहे थे. हलांकि उन्होंने युवाओं के पलायन के सवाल को दूसरे अंदाज में जवाब दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement