पटना : चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने दावा किया कि इस बार बिहार के लोग परिवर्तन की सौगात के साथ दीवाली का त्योहार मनायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा तो हर वक्त चुनाव के लिए कमर कस के तैयार है. बिहार की जनता इस बार के चुनाव में जातिवाद और मजहबवाद के झांसे में नहीं आएगी, बल्कि समृद्घ और संपन्न बिहार बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी. राज्य के 6.68 करोड़ वोटर में आधे से ज्यादा युवा हैं.
परिवर्तन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी इन्हीं युवाओं पर ही है. विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता जदयू-राजद-कांग्रेस के अवसरवादी गठबंधन का सफाया कर देगी. लोकसभा चुनाव में जो थोड़ी-बहुत कसर रह गई थी, अब वक्त उसे पूरा करने का है. पूरे राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है.भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं. चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद हमारा उत्साह और बढ़ गया है.