Advertisement
टिकट बंटवारे में पुराने साथियों को मिलेगी तरजीह : रामचंद्र सिंह यादव
पटना : समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव में पुराने साथियों को तरजीह देगी. सपा की नजर वैसे मजबूत दावेदारों पर हैं जो भाजपा, राजद और जदयू में बेटिकट होंगे या उन्हें इन दलों में टिकट नहीं मिलने की संभावना है. पार्टी को उम्मीद है कि ऐसे प्रत्याशियों के बदौलत बिहार में जगह बना लेगी. मजबूत […]
पटना : समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव में पुराने साथियों को तरजीह देगी. सपा की नजर वैसे मजबूत दावेदारों पर हैं जो भाजपा, राजद और जदयू में बेटिकट होंगे या उन्हें इन दलों में टिकट नहीं मिलने की संभावना है.
पार्टी को उम्मीद है कि ऐसे प्रत्याशियों के बदौलत बिहार में जगह बना लेगी. मजबूत दावेदारों की पहचान के लिए पार्टी 22 सितंबर को मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस समारोह में यूपी के सीएम अखिलेश यादव शामिल होंगे. इस मिलन समारोह के बाद अधिकांश सीटों पर प्रत्याश्ाी के चयन का काम पूरा कर लिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र सिंह यादव ने कहा है कि यदि अन्य दल मिल कर चुनाव लड़ना चाहेंगे तो तीसरे मोर्चा का गठन होगा. अन्यथा सपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने स्वीकार किया कि टिकट देने में पुराने साथियों को तरजीह देंगे. पार्टी पूरी शक्ति के साथ विधान सभा चुनाव लड़ेगी. बुधवार को पटना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सपा एनसीपी और नागमणि जी की पार्टी के साथ गंठबंधन कर तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement