Advertisement
छात्राओं को पीजी तक मुफ्त शिक्षा चुनावी शगूफा
सरकार के फैसले पर एमयू के वीसी ने उठाये सवाल पटना : मधग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मो इश्तियाक ने पीजी तक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने के सरकार के निर्णय पर सवाल उठाया है और इसे चुनावी शगूफा करार दिया है. मंगलवार को टीपीएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कहा कि […]
सरकार के फैसले पर एमयू के वीसी ने उठाये सवाल
पटना : मधग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मो इश्तियाक ने पीजी तक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने के सरकार के निर्णय पर सवाल उठाया है और इसे चुनावी शगूफा करार दिया है. मंगलवार को टीपीएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कहा कि इस निर्णय से महिला कॉलेज बंद हो जायेंगे.
कुलपति ने कहा कि जब महिला कॉलेजों में छात्राओं से फीस नहीं ली जायेगी, तो कॉलेज कैसे चलेंगे. छात्राओं की सुविधा, गार्ड, हॉस्टल में खाना आदि कहां से उपलब्ध कराया जायेगा.
चुनाव के समय तो इस तरह के फैसले से सरकार को तो फायदा मिलता है, लेकिन स्टूडेंट्स को इससे हानि होती है. प्रो मो इश्तियाक ने कहा कि इस निर्णय को लेकर पीजी में एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. मैं इस मामले में शिक्षा अधिकारियों से बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पीजी में छात्राओं को पांच प्रतिशत अंक वेटेज देने पर छात्रों को दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि अब छात्राओं को आरक्षण की जरूरत नहीं है. क्योंकि छात्राएं मैट्रिक, इंटर में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. पीजी में पांच प्रतिशत अंक वेटेज देने पर छात्र काफी पीछे हो जाते हैं. अब तो छात्र को अंक में वेट देने की जरूरत है.
विवि कैंपस में दलाल सक्रिय : कुलपति ने स्वीकार किया कि विवि में मार्क्सशीट, रजिस्ट्रेशन पर जानबूझ कर गलतियां की जाती हैं. यही कारण है कि रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी कॉलेज को दी गयी है. विवि कैंपस में दलाल हैं. इसलिए डिग्री कॉलेज में भेजने का काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement