Advertisement
पालीगंज में नक्सली गतिविधियां तेज
पटना : नक्सली गतिविधियों को हवा देनेवाले हार्डकोर क्रिमिनल हाल के दिनों में जमानत पर जेल से छूटे हैं. एसे नक्सली एक बार फिर से अपना दस्ता तैयार करने लगे हैं. इनकी चहलकदमी पालीगंज में जारी है. रात में यह दस्ता रिहायशी इलाकों में भ्रमण कर रहा है. नये लड़कों को जोड़ने का सिलसिला शुरू […]
पटना : नक्सली गतिविधियों को हवा देनेवाले हार्डकोर क्रिमिनल हाल के दिनों में जमानत पर जेल से छूटे हैं. एसे नक्सली एक बार फिर से अपना दस्ता तैयार करने लगे हैं. इनकी चहलकदमी पालीगंज में जारी है. रात में यह दस्ता रिहायशी इलाकों में भ्रमण कर रहा है. नये लड़कों को जोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है.
पुलिस को इसकी भनक लगी है. पुलिस को उनके मोबाइल फोन का टाॅवर लोकेशन भी मिला है. बहुत जल्द पुलिस इन नक्सलियों के खिलाफ आॅपरेशन चलायेगी.
दरअसल पालीगंज में नक्सली गतिविधियों की तेज होती हरकतों ने पुलिस के कान खड़ कर दिये हैं. पटना पुलिस की विशेष जांच शाखा ने नक्सली प्रभावित इलाकों में सक्रिय रहनेवाले लोगों का डाटा बेस खंगलाना शुरू कर दिया है.
हाल के दिनों में कितने लोगों को जमानत मिली है, उनके नाम व फोटो एकत्रित किये जा रहे हैं. पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी है. जब तक जो नाम सामने आयें हैं, उनमें बाबा, गुड्डू शर्मा, रमन शर्मा व लाल दास मुंशी शामिल हैं. इनके अलावा अन्य नाम हैं, जिनको पुलिस ने हिट लिस्ट में शामिल किया है.
आइबी ने भी तेज की निगरानी
पालीगंज के जिस इलाके में नक्सली गतिविधियां तेज हुई हैं वहां पर आइबी को भी सक्रिय किया गया है. आइबी ने निगरानी तेज कर दी है. पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है. इसके बाद नक्सली गतिविधियां रोकने के लिए पुलिस जल्द कार्रवाई शुरू करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement