Advertisement
गिरोह की हुई पहचान
फुलवारीशरीफ : मौर्य विहार में रिटायर्ड जेलर स्व पारसनाथ शर्मा के घर भीषण डकैती में शामिल गिरोह की पहचान का दावा पुलिस कर रही है . एसएसपी मनु महाराज ,डीएसपी राकेश कुमार दुबे व थानेदार दिवान एकराम ने डॉग स्क्वायड के दस्ते के साथ पहुंच कर अनुसंधान किया . डॉग स्क्वायड का दस्ता बगल के […]
फुलवारीशरीफ : मौर्य विहार में रिटायर्ड जेलर स्व पारसनाथ शर्मा के घर भीषण डकैती में शामिल गिरोह की पहचान का दावा पुलिस कर रही है . एसएसपी मनु महाराज ,डीएसपी राकेश कुमार दुबे व थानेदार दिवान एकराम ने डॉग स्क्वायड के दस्ते के साथ पहुंच कर अनुसंधान किया .
डॉग स्क्वायड का दस्ता बगल के नट टोला पहुंचा जिसे देखते ही चार डकैत फरार होने लगे. फरार हो रहे डकैतों में दो को स्थानीय लोगों खदेड़कर पकड़ा और जम कर पिटाई कर दी . मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों को धर दबोचा .
डीएसपी राकेश दुबे ने बताया कि गिरफ्तार दोनों डकैतों रवि कुमार और सिंगल की पहचान अनिल कुमार राय ने भी की है . गिरफ्तार डकैत ने पुलिस को अहम सुराग दिए हैं. हालांकि उसका खुलासा अभी नहीं किया जा रहा है . डीएसपी राकेश दुबे ने बताया कि गिरोह की शिनाख्त कर ली गयी है और बहुत जल्द घटना का खुलासा हो जायेगा . पुलिस शेष डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement