Advertisement
शरद यादव ने नीतीश कुमार से की मुलाकात
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सात सर्कुलर रोज स्थित उनके आवास पर जा कर मुलाकात की. वहीं, राजद सुप्रीमो से उन्होंने फोन पर बात की. शरद यादव ने दोनों नेताओं से रविवार को हुए स्वाभिमान रैली की सफलता पर चर्चा की. साथ ही मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सात सर्कुलर रोज स्थित उनके आवास पर जा कर मुलाकात की. वहीं, राजद सुप्रीमो से उन्होंने फोन पर बात की.
शरद यादव ने दोनों नेताओं से रविवार को हुए स्वाभिमान रैली की सफलता पर चर्चा की. साथ ही मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में होने वाली सभी के बाद अपनी रणनीति तैयार करने और बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर भी उनके बीच बातचीत हुई.
शरद यादव और नीतीश कुमार ने रात का भोजन साथ में लिया. इस दौरान विधानसभा चुनाव में जदयू की सीटों को लेकर चर्चा हुई. जदयू-राजद-कांग्रेस-सपा महागंठबंधन में जदयू के खाते में 243 सीटों में से 100 सीटें आयी है. जदयू ने अपनी अधिकांश सिटिंग सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी पर सहमति बनी. जदयू के कई विधायक पार्टी छोड़ दूसरे दलों में शामिल हो गये हैं.
वहीं, बागी विधायक समेत कई उसी करात में हैं. ऐसे में जदयू अपनी सिटिंग 118 में से किन सौ सीटों पर लड़ेगी उस पर चर्चा हुई. इस पर अंतिम फैसला जदयू-राजद-कांग्रेस व सपा की संयुक्त बैठक करने पर भी सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement