27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली : महागंठबंधन के नेताओं ने झोंकी ताकत, वशिष्ठ और पूर्वे ने लिया तैयारियों का जायजा

गांव-गांव जनसंपर्क सतुआ और पीने का पानी रहेगा उपलब्ध पटना : आगामी तीस अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार स्वाभिमान रैली की तैयारी अंतिम चरण में है. रैली स्थल का जायजा लेने शुक्रवार को जदयू और राजद के प्रदेश अध्यक्ष गांधी मैदान पहुंचे. जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष […]

गांव-गांव जनसंपर्क
सतुआ और पीने का पानी रहेगा उपलब्ध
पटना : आगामी तीस अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार स्वाभिमान रैली की तैयारी अंतिम चरण में है. रैली स्थल का जायजा लेने शुक्रवार को जदयू और राजद के प्रदेश अध्यक्ष गांधी मैदान पहुंचे. जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, संजय कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य आदि नेताओं की टोली गांधी मैदान आकर रैली स्थल का जायजा लिया. रैली स्थल पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए सतुआ और पीने का पानी भी उपलब्ध रहेगा.
महागंठबंधन के नेताआें के साथ राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव मु्ंद्रिका प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव राजकिशोर प्रसाद, मृत्युंजय तिवारी, राजद के कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद भी थे. सभी नेताओं ने गांधी मैदान, पटना में पहुंचकर महागठबंधन द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली के तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान दोनों दलों के अन्य गण्यमान्य नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
जदयू के महासचिव डा नवीन कुमार आर्या ने बताया कि गांधी मैदान का कार्यभार देख रहे बबलू सिन्हा ने सभी नेताओं को गांधी मैदान का भ्रमण कराया. मैदान में डीएनए सैंपल संग्रह के लिए 80 काउंटर का निर्माण किया जा रहा है. यहां सतुआ और पीने का पानी उपलब्ध रहेगा. इसी क्रम में 28 अगस्त को महागंठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की टीम रैली स्थल का निरीक्षण करेगी.
रैली में उमड़ेगा जनसैलाब : पूर्वे
पटना. राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा है कि महागठबंधन की स्वाभिमान महारैली की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. तैयारी राज्य, जिला, प्रखंड एवं गांव–गांव तक जारी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की है जिससे सामाजिक न्याय के लोगों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है. 29 अगस्त को ही पटना में जनसैलाब उमड़ जायेगा.
हर मुद्दे पर भाजपा ने ठगा चुनाव में युवा देंगे जवाब
पटना. युवा जदयू, युवा राजद व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है. जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को झूठे सपने दिखाकर हमेशा ठगा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल सका है. कालाधन नहीं लाया गया. जो वादा किये गये उसे जुमला कह दिया गया. अब युवा उन वादों के पूरा नहीं होने से रोष मेें हैं. 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा युवा जुटेंगे और रैली के बाद चुनाव की तैयारियों में जुट जायेंगे.
विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के झूठे वादों की पोल खोलेंगे और करारा जवाब देंगे. वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि केंद्र सरकार युवा विरोधी है. पैसा देकर प्रचार कराने की प्रधानमंत्री की पुरानी आदत रही है. स्पेशल पैकेज देकर बिहार को वे कोई भीख नहीं दे रहे हैं बिहार को उसका हक दे रहे हैं. क्या बिहार की जनता केन्द्र सरकार को आयकर, सेवाकर, वाणिज्यकर नहीं देती है. यह तो ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री बिहार को स्वतंत्र राज्य समझकर भाजपा के व्यक्तिगत पैसे का दान दे रहे हैं.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशिष ने कहा कि बिहार के युवा इस मुद्दे पर पूरी तरह एकजुट हैं और इस स्वाभिमान की रक्षा के लिए आयोजित स्वाभिमान रैली में बढ़–चढ़ कर हिस्सा लेंगे और अपने अपमान का बदला लेते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को धूल चटाकर अपने स्वाभिमान की रक्षा करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में युवा जदयू के उपाध्यक्ष विशन सिंह बिट्टु, महासचिव ओम प्रकाश सेतु, नीरज कुमार, जितेंद्र साईं, बंटी कुमार, रणविजय साहू, प्रमोद कुमार सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें