Advertisement
बूथों पर सुविधाओं के लिए अधिक मशक्कत कर रहा चुनाव आयोग
28 हजार से अधिक बूथों पर बिजली नहीं, 4430 स्कूल में फर्नीचर नहीं पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को तरह-तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां कहीं मतदान केंद्र की भवन की समस्या है, तो कहीं मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा ही नदारद है. विधानसभा चुनाव […]
28 हजार से अधिक बूथों पर बिजली नहीं, 4430 स्कूल में फर्नीचर नहीं
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को तरह-तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां कहीं मतदान केंद्र की भवन की समस्या है, तो कहीं मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा ही नदारद है. विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर सुविधा के लिए जब चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी किया तो पता चला कि यहां सुरक्षा के इंतजाम करने से बड़ी समस्या बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है.
चुनाव आयोग द्वारा बूथों पर उपलब्ध सुविधा की समीक्षा में पता चला कि यहां के अधिकांश बूथों पर न ही बिजली की सुविधा है और न ही पीने की पानी की. बड़ी संख्या में ऐसे बूथ हैं जहां मतदान के दिन इवीएम रखने और मतदान पार्टी के बैठने के लिए न ही टेबुल है और न ही एक कुरसी है. निर्वाचन विभाग द्वारा 24 अगस्त को चुनाव आयोग को भेजे ब्येरा के अनुसार राज्य के 2008 बूथों पर पीने की पानी की सुविधा नहीं है. 28742 बूथों पर अब तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच सकी है. वहीं 4430 बूथों में टेबुल-कुरसी नहीं है जहां मतदान पार्टी के कर्मचारी इवीएम रख सके या बैठ कर मतदान कार्य संपन्न
करा सके.
चुनाव आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर विकलांगों के लिए रैंप, पीने की पानी की सुविधा, बिजली, फर्निचर, वेटिंग रूम, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य किया है. सूचना के अनुसार राज्य के अधकांश बूथों पर मूलभूत सुविधा नहीं है.
आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिाकरी को मतदान के पूर्व सभी प्रकार के मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत देते हुए कहा है कि मतदान के दिन के पूर्व सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन जिलों से इसकी ब्योरा लिया जाये. इस संबंध में निर्वाचन विभाग के पदाधिकरी ने बताया कि अधिकांश बूथ स्कूलों में हैं. जहां इस प्रकार की सुविधा नहीं है. पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग के अधिकारी बूथों पर उपलब्ध सुविधा की जांच भी करेंगे. ऐसे में हरहाल में सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी ही होगी. विदित हो कि राज्य में कुल मतदान केंद्र की संख्या 62779 हैं. यह मतदान केंद्र 46191 भवनों में होगा. चुनाव पूर्व बूथों पर सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य इस प्रकार है
बूथों पर नहीं हैं सुविधाएं
रैंप की सुविधा 3360
पीने की पानी की सुविधा 2008
बिजली 28742
फर्निचर 4430
वेटिंग रूम 11275
शौचालय (पुरुष) 4286्र
शौचालय (महिला) 7567
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement