Advertisement
दानापुर के दियारे में घुसने लगा गंगा नदी का पानी
दानापुर : गंगा का जल स्तर में लगातार वृद्धि से दियारा के कई पंचायतों में गंगा का पानी सोता के जरिये निचले हिस्सा में घुसना शुरू हो गया है़ गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र चार फुट नीचे बह रहा है़ दियारे के निचले हिस्से में गंगा का पानी प्रवेश कर जाने […]
दानापुर : गंगा का जल स्तर में लगातार वृद्धि से दियारा के कई पंचायतों में गंगा का पानी सोता के जरिये निचले हिस्सा में घुसना शुरू हो गया है़ गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र चार फुट नीचे बह रहा है़ दियारे के निचले हिस्से में गंगा का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों का पलायन शुरू हो गया है. गंगा का पानी दियारे के पानापुर गांव में सोता के जरिये घुस गया है.
इसके अलावा हेतनपुर , कासीमचक, नवदियारी , चिड़ियाटांड़ मानस व नकटा दियारा समेत कई गांवों में घुसने लगा है़ दियारा की सात पंचायतों की करीब दो लाख आबादी का शहर से संपर्क भंग हो गया है. लोग नाव के सहारे आवागमन करने को विवश है़ं पिछले तीन दिनों से गंगा के जल स्तर करीब दो फुट बढ़ा है़ वहीं, बाढ़ नियंत्रण कक्ष केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देवनानाला पर गंगा का जल स्तर 163.80 फुट नापा गया, जबकि खतरे का निशान 168 फुट है़
एसडीओ विजय कुमार प्रिंस ने बताया कि पिछले तीन दिनों से गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है़ इधर, दियारे के पतलापुर पंचायत के शंकरपुर में कटाव तेजी से हो रहा है़ दियारे के लोगों ने बताया कि इस वर्ष सिंचाई विभाग द्वारा करीब पौन तीन करोड़ की लागत से शंकरपुर में कटाव रोकने के लिए जीइओ बैग पीचिंग का निर्माण कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement