13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे राज्यों की पार्टियां भी आ रहीं चुनाव में

हैदराबाद, मेघालय, झारखंड, यूपी की पार्टियां भी दिखा रहीं रुचि प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने से बढ़ जायेगी इवीएम की मांग पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार प्रवासी राजनीतिक दल भी भाग्य आजमाने जा रहे हैं. हैदराबाद, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सक्रिय दर्जन भर से अधिक रजिस्टर्ड पार्टियां चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार […]

हैदराबाद, मेघालय, झारखंड, यूपी की पार्टियां भी दिखा रहीं रुचि
प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने से बढ़ जायेगी इवीएम की मांग
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार प्रवासी राजनीतिक दल भी भाग्य आजमाने जा रहे हैं. हैदराबाद, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सक्रिय दर्जन भर से अधिक रजिस्टर्ड पार्टियां चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही हैं. चुनाव आयोग ने इन सभी दलों को ने एक ही सिंबॉल पर सभी 243 विस में चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है.
चुनाव आयोग के इस निर्देश से विस चुनाव में प्रत्याशियोें की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में आयोग को मतदान के लिए बड़ी संख्या में इवीएम का भी इंतजाम करना पड़ेगा. निवार्चान विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों की संख्या दस हैं.
इनमें कांग्रेस, भाजपा, माकपा, भाकपा, बसपा, राजद, जदयू, रालोसपा, एनसीपी और लाेजपा शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार से एक ही सिंबॉल पर चुनाव लड़ने के लिए रजिस्टर्ड पार्टियों के आवेदन मिल रहे हैं और आयोग उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सिंबॉल का आवंटन कर रहा है, ऐसे में अधिसंख्य क्षेत्रों में एक इवीएम से काम नहीं चलेगा. आयोग को अधिसंख्य क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त इवीएम का इंतजाम करना होगा. एक इवीएम में नोटा सहित सिर्फ 15 प्रत्याशियों के ही नाम संभव है. जैसे ही 15 से अधिक प्रत्याशी होंगे, दूसरे इवीएम की आवश्यकता पड़ेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे राज्यों की पार्टियां भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे दल अभी से ही सभी 243 सीटों के लिए सिंबॉल आवंटित कराने के लिए आवेदन दे रही है. इसमें हैदराबाद के निजाम परिवार से जुड़ी पार्टी अंबेडकर कांग्रेस पार्टी, मेघालय के पीए संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी, झारखंड की झारखंड मुक्ति मोर्चा, यूपी की सपा सहित अन्य राज्यों की पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. इसके लिए राज्यों में मान्यता प्राप्त पार्टियों को सिंबॉल के लिए चुनाव आयोग में आवदेन दे रही है.
देश में छह राष्ट्रीय दलों और राज्यस्तरीय लगभग एक सौ दलों के अलावा 1722 पंजीकृत पार्टियां हैं. पंजीकृत पार्टियों के लिए 82 सिंबॉल का प्रबंध चुनाव आयोग को करना पड़ा है. इसके अलावा छह राष्ट्रीय मान्यता पार्टियां और लगभग एक सौ राज्य स्तरीय दलों के लिए सिंबॉल आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें