10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों का हंगामा, कामकाज कराया बाधित

चौक पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को कराया शांत पटना सिटी : किला रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में बुधवार को विद्यार्थियों ने हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरे विद्यार्थियों का कहना था कि बीकॉम में नामांकन नहीं लिया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन नामांकन के लिए टालमटोल की नीति अपना रही है, जबकि विश्वविद्यालय […]

चौक पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को कराया शांत
पटना सिटी : किला रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में बुधवार को विद्यार्थियों ने हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरे विद्यार्थियों का कहना था कि बीकॉम में नामांकन नहीं लिया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन नामांकन के लिए टालमटोल की नीति अपना रही है, जबकि विश्वविद्यालय से सीट भी बढ़ गयी है.
इसके बाद भी नामांकन नहीं मिल रहा है. हंगामे पर उतरे विद्यार्थियों ने कॉलेज में कामकाज बंद करा कर कक्षाओं को स्थगित करा दिया. हालांकि, हंगामे की खबर पाकर पहुंचे प्राचार्य व चौक थाने की पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. साथ ही विद्यार्थियों को भरोसा दिया गया कि महाविद्यालय में नामांकन लिया जायेगा.
भड़का गुस्सा
हंगामा पर उतरे विद्यार्थियों ने बताया कि नामांकन के लिए जब वो महाविद्यालय आते हैं, तो पूर्व में कहा गया था कि 15 अगस्त के बाद आएं. अब टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. इसी बात से नाराज होकर विद्यार्थियों ने कॉलेज कार्यालय में कामकाज ठप करवा दिया और कक्षाओं को स्थगित करा दिया. हालांकि, कक्षा अभी पूर्णरूपेण नहीं चल रही है. प्राचार्य ने बताया कि पूर्व में भी अनुसूचित जाति के कोटेवाली सीटें रिक्त रह गयी थीं. इस परिस्थिति में छह अगस्त तक कोटा में नामांकन के लिए सूचना दी थी, इसके बाद सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों का नामांकन उक्त कोटे में किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें