राजद के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन राजद के राष्टीय अध्यक्ष डा रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद -जदयू के बीच बराबर सीटों के बंटवारें पर आपत्ति जतायी. सौ-सौ सीट का बंटवारा हो गया और हम तुम बराबर हो गये? उन्होंने कहा कि 10 टकिया से नंबरी को भंजाया जा रहा है. राजद को उन्होंने नंबरी (100 का नोट) बताया. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की घोषणा हो गयी पर कहीं पर संयुक्त अभियान नहीं दिखता है. बस बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार हो का बैनर लगा है.
महागंठबंधन में पढ़ाई-दवाई व किसान के मुद्दे पर सांझा नीति तैयार की जानी चाहिए. स्वाभिमान रैली में महज डीएनए का सवाल नहीं है. बहुत सारे मुद्दे पर बात होनी चाहिए.