Advertisement
हमारा डीएनए वही है, जो बिहारियों का है : सीएम
विवाद : पीएम को शक है तो भेज रहे हैं सैंपल, जांच करा लें पीएम सबकुछ बोलकर निकलना चाहते हैं, निकलने नहीं देंगे पटना :डीएनए वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारा डीएनए वही है, जो बिहारियों का डीएनए है. हमारे डीएनए में […]
विवाद : पीएम को शक है तो भेज रहे हैं सैंपल, जांच करा लें
पीएम सबकुछ बोलकर निकलना चाहते हैं, निकलने नहीं देंगे
पटना :डीएनए वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारा डीएनए वही है, जो बिहारियों का डीएनए है. हमारे डीएनए में बिहार का जो अतीत है, वही है. बिहार के लोगों की खासियत है कि यहां के लोग परिश्रमी होते हैं.
यहां की युवा पीढ़ी मेधावी है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डीएनए पर शक है तो बिहार के पचास लाख लोग अपना-अपना सैंपल भेज देंगे. यदि उनको लगता है कि बिहारियों के डीएनए में गड़बड़ है तो जांच करा कर देख लें. उन्होंने जांच की रिपोर्ट से राज्य की जनता को भी अवगत कराने की मांग की. सीएम ने कहा कि हमलोग सैंपल भेज रहे हैं, जांच उन्हें ही करवानी होगी. खर्च भी वही करेंगे. नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए था कि वह क्या बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सब कुछ बोलकर निकलना चाहते हैं, उन्हें निकलने नहीं दिया जायेगा. वे बोले हैं तो इसके लॉिजक इंड तक हमलोग जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में अभियान चलाकर हमलोग प्रधानमंत्री को डीएनए जांच के लिए पचास लाख सैंपल भेजेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग इंतजार कर रहे थे कि गया की रैली में प्रधानमंत्री अपना शब्द वापस ले लेंगे. इसलिए विनम्रतापूर्वक शब्द वापस लेने के लिए आग्रह किया था. उनके डीएनए के बयान से करोड़ों बिहारवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसलिए उन्हें शब्द वापस ले लेना चाहिये.
उन्होने प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि वह इतने बड़े पद पर विराजे हुए हैं. अच्छा होता वे अपना शब्द वापस ले लेते. शब्द वापसी के लिए हमलोग अभियान चलायेंगे. व्यापक कार्यक्रम चलेगा और इस सिलसिले में लोग अपना-अपना सैंपल प्रधानमंत्री को भेजेंगे. प्रधानमंत्री जांच करा लें कि डीएनए में क्या है, उन्हें पता चल जायेगा.
आज नीतीश, लालू और कांग्रेस दिखेंगे साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को सीएम आवास सात, सर्कुलर रोड में वह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहेंगे.
इंटरनेट पर भी हो रहा विरोध, चल रहा ऑनलाइन हस्ताक्षर अिभयान
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डीएनए संबंधी बयान पर इंटरनेट पर भी विरोध आरंभ हो गया है. सौरभ चौहान नाम के एक व्यक्ति ने ‘चेंज डाट ओआरजी’ वेबसाइट पर ‘टेक बैक योर वडर्स ‘ नाम से कैंपेन चलाया है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम बिहार की आम जनता के नाम से पत्र लिखा है. इस पर डीएनए संबंधी प्रधानमंत्री के बयान पर 160 शब्दों में अपने नाम और फेसबुक अकाउंट के साथ लिखित विरोध जताया जा सकता है. खबर लिखे जाने तक चेंज डाट ओआरजी नामक इस ब्लॉग पर आठ सौ से अधिक लोगों ने अपना दस्तखत कर ऑनलाइन विरोध जताया है. 110 लोगों ने री-टवीट कर कैंपेन को आगे बढ़ाया है. इस वेबसाइट की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में दी है.
पत्र में प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर की सभा की चर्चा की गयी है. इसमें कहा गया है कि उस सभा में अपने संबोधन के दौरान आपने हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर भद्दी टिप्पणी की. इस तरह आपने चुने हुए प्रतिनिधि की गरिमा और वंशावली को ठेस पहुंचायी है. साथ ही अपने पूरे बिहार की जनता की भावनाओं को भी सामूहिक रूप से ठेस पहुंचायी है. आपकी इस टिप्पणी से हमें बुरी तरह से आहत किया है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने आपको खुला पत्र भी लिखा था. जिसमें जनता की ओर से मांग की थी कि हमारीविरासत और धरोहर को आपने ठेस पहुंचायी है. उन्होंने आपसे विनम्रतापूर्वक अपने शब्दों को वापस लेने का अनुरोध किया था. लेकिन, आपने शब्दों को वापस लेने की बजाय आपने एक दूसरी टिप्पणी कर दी. इसमें आपने फिर से अपमानित किया है. इस बार आपने हमारे राज्य को बीमारू और हम सभी ‘राज्यवासियों को ‘ दुर्भाग्यशाली कह डाला.
अब हमलोगों ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है. हमें यह भरोसा है कि इस बार आप हमारी बातों को गंभीरतापूर्वक लेंगे और आप अपनी कही हुई चीजों पर पछतावा करेंगे. लोकतंत्र में जब कोई चुना प्रतिनिधि जन समुदाय की भावनाओं का आदर नहीं करता है, तो लोग मजबूर वश लोकतांत्रिक माध्यमों के सहारे अपनी जरूरत और मांगों को बताना भी जानते हैं. हम सभी बिहारवासी जो अपने राज्य से बहुत प्यार करते हैं, एकजुट होकर खड़े हैं और अपने हस्ताक्षर कर आपसे एक ही बात कहना चाहते हैं कि अपने शब्द वापस ले लें. ‘टेक बैक योर वडर्स’.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement