Advertisement
देश-दुनिया के लोग अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे बिहार के हस्तशिल्प
पटना : बिहार की टेराकटोरा, टिकुली, मधुबनी पेंटिंग्स और पटना आर्ट जैसे शिल्प देश-दुनिया में अब ऑन लाइन बिकेगी. बिहार के हस्त शिल्प अब-तक मार्केटिंग के लिए तरस रही थी, मार्केटिंग का यह संकट दूर हो गया. मंगलवार को उद्योग विभाग, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान और एनडीटीवी के बीच एमओयू साइन हुआ. इस मौके […]
पटना : बिहार की टेराकटोरा, टिकुली, मधुबनी पेंटिंग्स और पटना आर्ट जैसे शिल्प देश-दुनिया में अब ऑन लाइन बिकेगी. बिहार के हस्त शिल्प अब-तक मार्केटिंग के लिए तरस रही थी, मार्केटिंग का यह संकट दूर हो गया. मंगलवार को उद्योग विभाग, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान और एनडीटीवी के बीच एमओयू साइन हुआ.
इस मौके उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि हस्तशिल्प विकास हमारी प्राथमिकता है. आज भूमंडलीकरण और बाजारवाद का दौर है. इस दौर में वर्चस्व उसी हासिल होता है, जो सर्वाधिक प्रभावशाली होता है. बिहार के हस्त शिल्पियों को नया बाजार मुहैया कराने के लिए उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान ने कई योजनाएं शुरू की हैं. शिल्पियों को डिजायन प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
विभाग द्वारा आयोजित मेलों में ही अब-तक बिहार के शिल्पियों को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री का अवसर मिलता रहा है, हालांकि यह नाकाफी था. उन्हें बाजार मुहैया कराने के लिए पटना में हाट का निर्माण कराया गया है. आज से बिहार के शिल्पियों के उत्पादों की ऑन-लाइन बिक्री की शुरुआत हो रही है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण ने कहा कि आज ई-कॉमर्स का युग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement