पटना : राज्य भर में कांग्रेस पार्टी की संपत्ति का ब्योरा तैयार होगा. पार्टी नेता संपत्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेंगे. कांग्रेस पार्टी की करोड़ों की परिसंपत्ति व भवनों की स्थिति का आकलन किया जायेगा.
संपत्ति का आकलन करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने पार्टी नेताओं को जिम्मेवारी दी है. बिहार में होनेवाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस महागंठबंधन के साथ लड़ेगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ डेढ़ घंटे चली बैठक में पार्टी नेताओं ने राज्य की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया. चुनाव में सीट को लेकर सम्मानजनक समझौता होने पर सहमति बनी. कांग्रेस 40 से 50 सीट पर चुनाव लड़ने पर इच्छा व्यक्त की है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से विमर्श होगा.