जदयू के19 विधायकों का कट सकता है टिकट
निर्भय
पटना : राज्य की सत्ताधारी पार्टी जदयू दो महीने बाद होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में 20 फीसदी अपनी सीटिंग सीटों पर नये उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी की लगातार बैठक और पार्टी के पास पहुंची ग्राउंड रिपोर्ट आकलन के आधार पर यह माना जा रहा है कि 20 फीसदी से अधिक मौजूदा विधायकों की जगह नये दम खम वाले जिताउ उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे जायेंगे.
पार्टी इस बार भाजपा के नरेंद्र मोदी के चेहरे के मुकाबले चुनावी रणनीति के तहत किसी ऐसे उम्मीदवार को लेकर रिस्क लेने की स्थिति में नहीं है, जिनके चुनाव जीतने में कहीं से भी ‘एक पाई’ भी आशंका दिख रही हो. पार्टी ने बागी विधायकों की जगह भी नये उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक बागी विधायकों की सीटों में कुछ की राजद के साथ अदला-बदली भी की जा सकती है. वैशाली जिले की महुआ ऐसी ही सीट मानी जा रही है, जहां बागी विधायक रवींद्र राय की जगह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाने की चर्चा है.
बागी और मांझी खेमा के विधायकों की संख्या जोड़ ली जाये तो पार्टी से विद्रोह करने वाले विधायकों की संख्या 19 और एक निर्दलीय विधायक (विनय बिहारी) को मिला कर 20 पहुंच जाती है.
मिल रहे संकेतों के अनुसार इन सभी सीटों पर नये उम्मीदवार को लेकर पार्टी ने मन बना लिया है. जदयू ने उम्मीदवार तलाश करने में पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझाव को अहम मानते हुए उनकी राय को तरजीह देने का फैसला लिया है. आम तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की अंतिम समय में ऊपर से बाहरी उम्मीदवार थोप दिये जाने की शिकायत रहती है.
इस बार दल ने इसका भी हल निकाल लिया है. 7, सकरुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर चलने वाली चार दिनों की जिला वार बैठकों में जिले से आये कार्यकर्ताओं से एक क्षेत्र के तीन-तीन उम्मीदवारों के नाम सुझाने को कहा गया. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के नाम तय करने के समय कार्यकर्ताओं से आये नामों पर गौर किया जायेगा और उनकी राय को प्रमुखता दी जायेगी.
2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने 141 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें 118 सीटों पर उसे विजयी मिली थी. पार्टी इन्हें अपनी सीटिंग सीट मानती है.
बागी विधायक विधानसभा क्षेत्र
1. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बाढ, पटना
2.नीरज कुमार सिंह छातापुर, सुपौल
3.रवींद्र राय महुआ, वैशाली
4.राहुल कुमार घोसी, जहानाबाद
5.सुरेश चंचल सकरा, मुजफ्फरपुर
6.पूनम देवी दीघा, पटना
7.राजू कुमार सिंह साहेबगंज, मुजफ्फरपुर
8.अजीत कुमार कांटी,मुजफ्फरपुर
9.जीतन राम मांझी मखदुमपुर, जहानाबाद
10.सुमित कुमार सिंह चकाई, जमुई
11. अजय प्रताप जमुई,
12.राजीव रंजन इसलामपुर, नालंदा
13.डा सुनील कुमार बिहारशरीफ, नालंदा
14.वृशिण पटेल वैशाली, वैशाली
15.नीतीश मिश्र झंझारपुर, मधुबनी
16.शाहिद अली खां सुरसंड, सीतामढी
17. अनिल कुमार टेकारी, गया
18. दिनेश कुशवाहा मीनापुर, मुजफ्फरपुर
19. राजेश्वर राज काराकाट, सासाराम
20. विनय बिहारी लौरिया, पश्चिम चंपारण