Advertisement
प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पटना : गांधी मैदान से आर ब्लॉक तक के क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन पर घोषित प्रशासनिक प्रतिबंध का असर विधानसभा सत्र के पहले ही दिन दिख गया. गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से फ्रेजर रोड की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे सांख्यिकी स्वयंसेवकों को रोकने का प्रयास कर रही पुलिस पर पत्थरबाजी के बाद जवानों […]
पटना : गांधी मैदान से आर ब्लॉक तक के क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन पर घोषित प्रशासनिक प्रतिबंध का असर विधानसभा सत्र के पहले ही दिन दिख गया. गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से फ्रेजर रोड की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे सांख्यिकी स्वयंसेवकों को रोकने का प्रयास कर रही पुलिस पर पत्थरबाजी के बाद जवानों ने उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके चलते करीब बीस मिनट तक जेपी गोलंबर व उसके आस पास के इलाके में अफरा-तफरी रही.
अचानक हुए इस लाठीचार्ज के चलते भगदड़ मच गयी, जिसमें वाहनों से टकरा कर व गिर कर कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए. इस मामले में सांख्यिकी स्वयंसेवकों का नेतृत्व कर रहे जगदीशपुर के राजद विधायक भाई दिनेश समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
वहीं दूसरी ओर, वित्त रहित शिक्षक कर्मियों की रैली में शामिल हो कर सड़क जाम करने व प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास करने पर सांसद पप्पू यादव के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इधर, सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता मंजय कुमार ने बताया कि 15 स्वयंसेवक लाठीचार्ज से चोटिल हो गये हैं. सभी का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है.
पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तो की पत्थरबाजी
सोमवार को गांधी मैदान से तीन संगठनों के प्रदर्शन का कार्यक्रम तय था. इसे देखते हुए सुबह दस बजे से ही जेपी गोलंबर पर पुलिस फोर्स व मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी थी.
सांख्यिकी स्वयंसेवक सुबह से ही गांधी मैदान में डटे थे. दोपहर करीब एक बजे विधायक भाई दिनेश के नेतृत्व में सांख्यिकी स्वयंसेवक गांधी मैदान से डाकबंगला होते हुए आर ब्लॉक की ओर जाना चाह रहे थे, तो प्रशासन ने इन्हें रोका और समझाया. मजिस्ट्रेट ने इन्हें बताया कि यह इलाका अब धरना और प्रदर्शनों के लिए प्रतिबंधित हो गया है. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो पुलिस ने इन पर लाठी चार्ज कर दिया.
बिना प्रक्रिया पूरी किये विधायक चले गये पीएमसीएच
पुलिस ने 20 आंदोलनकारियों समेत आंदोलन को समर्थन दे रहे राजद विधायक भाई दिनेश को भी गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने ले आया. कुछ देर बाद भाई दिनेश बिना कागजी प्रक्रिया पूरी किये पीएमसीएच चले गये.
इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी विकास वैभव ने तत्काल उनको फिर से गिरफ्तार करने का आदेश दिया. गांधी मैदान ने उनको फिर पीएमसीएच से गिरफ्तार किया.
वित्तरहित शिक्षा कर्मियों को मांझी व पप्पू का समर्थन
सरकार से पुराना वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर वित्तरहित सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने भी सोमवार को विधानमंडल घेराव का कार्यक्रम रखा. इस आंदोलन में उनका समर्थन करने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद पप्पू यादव और पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह भी गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने सरकार पर जम कर तीर चलाये. सांसद के नेतृत्व में वित्तरहित शिक्षक सड़क पर चले आये, जिसके चलते सड़क जाम हो गया.
इस पर पुलिस ने पप्पू यादव सहित अन्य के खिलाफ यातायात बाधित करने व प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज कराया. संघ के अध्यक्ष राम विनेश्वर सिंह ने बताया कि हम पर सरकार एकदम उदासीन बनी हुई है. हमारी मांगों को पूरा किया जाये नहीं तो और बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. जेपी गोलंबर पर इन सभी को गिरफ्तार किया गया.
पटना : धरना-प्रदर्शन की नयी व्यवस्था को लागू करने में सोमवार को पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गये. सड़कों पर वाहन रेंगते रहे. जाम में फंसे लोग पसीना पोछते रहे. अलग-अलग संगठनों ने गांधी मैदान में सभा करने के बाद प्रतिबंधित जेपी गोलंबर चौक को क्रॉस करने का प्रयास किया.
इस दौरान जेपी गोलंबर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच संघर्ष स्थल बना रहा. पूरे दो घंटे तक सड़क पर प्रदर्शनकारियों के रहने के कारण गांधी मैदान एरिया का ट्रैफिक ठप हो गया.
लोगों को कड़ी धूप में मशक्कत करनी पड़ी. स्कूली बसों में बैठे छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर हो रही नारेबाजी और पुलिस से नोक-झोंक को देखते रहे. बच्चे गरमी से बेहाल थे. प्रदर्शनकारियों से निबटने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीओ व सिटी एसपी बल के साथ जेपी गोलंबर पर बने रहे. लाठीचार्ज के दौरान एसएसपी विकास वैभव भी मौजूद थे.
दरअसल धरना स्थल जब आर ब्लॉक गेट पर था तब डाकबंगला चौराहा पर गांधी मैदान से आने वाले प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से रोका जाता था. इसके लिए पुलिस को डाकबंगला चौराहा पर दो-दो हाथ करना पड़ता था. औसतन सप्ताह में करीब दो से तीन लाठीचार्ज व पथराव की स्थिति बनती थी, लेकिन अब धरना स्थल गर्दनीबाग होने के बाद गांधी मैदान व कारगिल चौक के जुलूस को जेपी गोलंबर पर ही रोका जा रहा है. सोमवार को पहला दिन था.
कंप्यूटर ऑपरेटरों ने जलायी आदेश की कॉपी
गर्दनीबाग में भी प्रदर्शनकारी डटे रहे. डाटा इंट्री ऑपरेटरों के साथ ही लोक शिक्षक व टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भी धरनास्थल पर जम कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने आंदोलन के पांचवें दिन बेल्ट्रॉन के उस आदेश की कॉपी जलायी.
इस आदेश में कहा गया है कि यदि तीन अगस्त तक वे काम पर नहीं आये, तो उनके बदले प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. संघ के अध्यक्ष एस शहाब अहमद ने बताया कि हमें 60 वर्ष की सेवा सुरक्षा चाहिए और जिन ऑपरेटर को बिना कारण हटा दिया गया, उनका फिर से समायोजन हो.
बिहार मुसलिम महापंचायत ने भी किया घेराव
बिहार मुसलिम महापंचायत का आरक्षण की मांग पर विस का घेराव कार्यक्रम भी कारगिल चौक पर से शुरू हुआ. महापंचायत के बैनर तले बड़े पैमाने पर आरक्षण की मांग के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था. हालांकि जब ये सभी कारगिल चौक से रामगुलाम चौक होते हुए जेपी गोलंबर पर पहुंचे तो इन्हें भी गिरफ्तार किया गया.
32 नामजद पर मामला
सांख्यिकी स्वयंसेवक के प्रदर्शन व प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने, सड़क जाम करने के आरोप में गांधी मैदान थाने में विधायक भाई दिनेश सहित 20 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एफआइआर में 32 नामजद व 300 अज्ञात हैं.
बिना पीआर भरे थाने से निकल जाने के बाद भाई दिनेश को पीएमसीएच के पास से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में भी उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. वित्तरहित शिक्षक प्रदर्शन मामले में सांसद पप्पू यादव समेत 1031 पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
विकास वैभव, एसएसपी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement