17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था का सैलाब. सावन की पहली सोमवारी पर दिन भर मंदिरों में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

पटना/पटना सिटी : सावन की पहली सोमवारी पर राजधानी शिवमय हो गयी. धूप, दीप व अगरबत्ती से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. दिन भर मंदिरों व शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. भक्तों की लंबी-लंबी कतारें जलाभिषेक के लिए लगी रहीं. जैसे ही मंदिरों में पूजा समाप्त हुई, वैसे ही भक्तों की भीड़ शिवलिंग […]

पटना/पटना सिटी : सावन की पहली सोमवारी पर राजधानी शिवमय हो गयी. धूप, दीप व अगरबत्ती से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. दिन भर मंदिरों व शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. भक्तों की लंबी-लंबी कतारें जलाभिषेक के लिए लगी रहीं. जैसे ही मंदिरों में पूजा समाप्त हुई, वैसे ही भक्तों की भीड़ शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी. कमोबेश सभी शिवालयों में यही स्थिति थी. ú नम: शिवाय से मंदिर व शिवालय गूंज रहे थे.
सुबह से ही जुटने लगे थे
सावन की पहली सोमवारी को अलसुबह से ही शिवालयों और अन्य मंदिरों में भक्त व श्रद्धालु जुटने लगे. हर-हर महादेव के जयकारे से गली- मोहल्ले व शिवालय गूंजायमान रहा. श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ की आराधना की. जलाभिषेक के लिए मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गयी. श्रद्धालु पूजा की थाल के साथ मंदिरों में पहुंचे. दूध, फूल, बेल पत्र, धतूरा आदि शिवलिंग पर चढ़ा कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गयी.
भक्तिमय हो गया माहौल
पूजा के साथ-साथ मंदिरों में भजन कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. पूजा करने आयी महिलाएं मंदिर परिसर में बैठ भजन कीर्तन कर भगवान शिव की आराधना करती दिखीं. वहीं, पुरुष भी मंदिरों में बैठ भगवान शिव का गुणगान व शिवचर्चा करते दिखे. खाजपुरा शिवमंदिर के पुजारी राम प्रसाद ने बताया कि मंदिर में संध्या कालीन भजन कीर्तन की व्यवस्था है. श्रद्धालु प्रतिवर्ष अपनी इच्छा से मंदिर में भजन कीर्तन करते हैं.
दूध-दही से रुद्राभिषेक
मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं ने दूध, दही, मधु, घी, चंदन व गुलाब जल आदि से रुद्राभिषेक किये. न्यू पुलिस लाइन शिव मंदिर के पुजारी अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि सोमवारी में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे.
खूब बिके फूल और बेल पत्र
सोमवारी पर शिवलिंग पर चढ़ाये जाने वाले फूल व बेल पत्र की खूब मांग रही. पांच रुपये से लेकर 108 माला वाले बेल पत्र की मांग रही. वहीं, धतूरा व कनैल के फूल की मांग रही. ये फूल दो से लेकर पांच रुपये तक में बिके. स्टेशन स्थित फूल विक्रेता सुनील कुमार ने बताया कि सुबह में 50 हजार से अधिक के फूल और बेल पत्र की बिक्री हुई.
इन मंदिरों में रही भीड़
इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ रही. पटना जंकशन महावीर मंदिर, राजाबाजार हनुमान मंदिर, पंच मंदिर, सर्पेटाइन रोड पंच शिवमंदिर, जलेश्वर महादेव मंदिर कंकड़बाग, शिवमंदिर कदमकुआं, बोरिंग रोड चौराहा शिव मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, शिवमंदिर पुलिस लाइन, राजेंद्र घट शिव मंदिर दुजरा, एएन कॉलेज पानी टंकी व राजापुल स्थित अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. गली-मुहल्ले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें