पटना: विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और जदयू से गंठबंधन से परहेज बरतने के वाम दलों के निर्णय के बाद छह वाम दलों ने अपने-अपने जिला कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है. संयुक्त वाम दल 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. संयुक्त गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ने में कहीं कोई पेंच न फंसे, इसके लिए वाम दलों ने वाम ब्लॉक बनाया है. वाम ब्लॉक को सभी वाम पाटियों के जिला सचिव अपने-अपने जिलों के विधान सभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों की सूची सौंपेंगे.
बिहार में पहली बार वाम दल इस बार 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए भाजपा, राजद और जदयू की तरह वाम दलों में भी कम दावेदार नहीं हैं. माकपा इस बार 65 से 70, सीपीआई 90 और माले 125 प्रत्याशी खड़ा करने की योजना बना रहा है. दौर में फॉरबर्ड ब्लॉक, आरएसपी और एसयूसीआई भी पीछे नहीं है. तीनों दलों ने पिछले चुनाव में 19 प्रत्याशी खड़े किये थे. इस बार तीनों दल कम-से-कम 50 उम्मीदवार खड़ा करने का मन बना रहे हैं.
गौर हो कि गुरुवार को हुई वाम दलों की संयुक्त बैठक में पहले चरण में बात नहीं बनी. अब प्रत्याशी चयन के लिए सभी दलों ने अपने-अपने जिला सचिवों को सक्रिय किया है. वाम दलों ने अपने-अपने जिलों के विधान सभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों के नाम भेजने को कहा है. वाम दलों ने 20 अगस्त तक हर हाल में संभावित प्रत्याशियों के नाम मुख्यालय को भेजने को कहा है. 20 अगस्त के बाद सभी वाम दलों की राज्य कमेटी में उम्मीदवार फाइनल करेगी.