पटना: बेली रोड के हनुमान मंदिर के पास गुरुवार की शाम चार बजे नशे में धुत रिटायर्ड दारोगा के बेटे हाकीम सिन्हा व उसके मित्र शक्ति झा ने ट्रैफिक सिपाही विकास राज से भिड़ गये. दोनों ने सिपाही की कॉलर पकड़ ली और करीब 10 मिनट तक बुरी तरह पीटा. इस दौरान उसकी वरदी फाड़ दी. सिपाही ने फोन करना चाहा, तो उसका मोबाइल छीन लिया. ड्यूटी पर तैनात दूसरा सिपाही जब बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उसे भी धक्का दे दिया.
सूत्रों के अनुसार आरोपित हाकीम सिन्हा रिटायर्ड दारोगा मनोज सिन्हा का बेटा है. दोनों आरोपित पटेल नगर के रहनेवाले हैं. उधर घटना को काफी देर से देख रहे आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और जम कर धुनाई की. इस बीच शास्त्री नगर थाने को फोन करके बुलाया गया और दोनों आरोपितों को पुलिस को सौंपा. सूत्रों के अनुसार हनुमान मंदिर के पास ट्रैफिक सिपाही विकास राज ड्यूटी कर रहे थे.
इस दौरान दोनों तेजी से बाइक से आ रहे थे. सिपाही ने उन्हें रोकने का इशारा किया, तो वह पूरी स्पीड में बाइक ला कर सिपाही के पास ब्रेक लगा दी. इस पर सिपाही को बुरा लगा. उसने युवकों को डांटना शुरू किया. इस पर दोनों सिपाही से बहस करने लगे. धीरे-धीरे बात बढ़ी और मारपीट होने लगी.